हरियाणा रोडवेज की पहली महिला कंडक्टर के बदले दिन, सपनों के राजकुमार ने पूरा किया बरसों का ख्वाब

0
407

हरियाणा के सिरसा जिले से एक अजब गजब खबर सामने आई है। यहाँ पर एक अनोखी शादी देखने के लिए मिली है जसिकी चर्चा अब हर कोई कर रहा है। हरियाणा के सिरसा जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है।

जो बेटी हरियाणा रोडवेज की बसों में टिकट काटती है, उसे उसका दुल्हा हेलिकॉप्टर में लेने आया है। दुल्हन की विदाई हंसते-हंसते हुई और सभी ने तालियां बजाकर वर वधु का उत्साह भी बढ़ाया। आपको बता दें कि दुल्हन का नाम शैफाली है, जो हरियाणा की पहली महिला कंडक्टर भी हैं।

हरियाणा रोडवेज की पहली महिला कंडक्टर के बदले दिन, सपनों के राजकुमार ने पूरा किया बरसों का ख्वाब

आपको बता दें कि शिफाली हरियाणा के रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के दौरान भर्ती हुई थी। सोमवार की रात को उसकी शादी थी और मंगलवार की सुबह हेलिकॉप्टर से शेफाली की विदाई हुई। बसों में टिकट काटने के दौरान ही वह लोगों की नजरों में आई और उसकी खूब सराहना हुई।

बता दें कि शेफाली के पिता पवन मांडा एसडीएम कार्यालय में कार्यरत हैं और उनकी माँ शिक्षा विभाग में काम करती हैं। उनके चाचा भी हरियाणा पुलिस के अधिकारी हैं और शेफाली हर किसी की लाड़ली हैं। शेफाली की शादी गांव कैरांवाली निवासी सचिन सहारण के साथ हुई है। आपको बता दें कि सचिन पीएनबी में बतौर फील्ड अफसर तैनात हैं।

हरियाणा रोडवेज की पहली महिला कंडक्टर के बदले दिन, सपनों के राजकुमार ने पूरा किया बरसों का ख्वाब

आपको बता दें कि मांडा परिवार में बरसों बाद बेटी पैदा हुई। शेफाली हर किसी की आँखों का तारा है और उनके परिवार वालों ने उन्हें नाजों से पाला है। शेफाली अपने ससुराल गाँव कैरांवाली हेलिकॉप्टर से गई। आपको बता दें कि गाँव कैरांवाली और शेफाली के मायके से 25 किलोमीटर की दूरी पर है।

हेलीकॉप्टर में जाने से शेफाली महज 15 मिनट में अपने ससुराल पहुँच गई जहाँ उनका स्वागत खूब ज़ोर शोर से किया गया। आपको बता दें कि शेफाली काफी मेहनती हैं और इसी के चलते उन्हें हमेशा से ही अपने परिवार की ओर से पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए पूरा पूरा समर्थन मिला है। शेफाली की बस कंडक्टर बनने की कहानी ने बहुत सारी लड़कियों को प्रेरणा दी है।