फरीदाबाद पुलिस की नई पहल अब सभी वाहन चालकों को सर और मैडम बोलेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

0
298

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त, यातायात-श्री सुरेश हुड्डा, व सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात-श्री जयपाल सिंह, एसएचओ ट्रैफिक और सभी जोनल अधिकारियों को संबोंधित करते हुए कहा कि यातायात पुलिस को वाहन चालकों के साथ व्यवहार में नम्र तथा कार्यवाही में सख्त होना चाहिए,

वाहन के कागजात चेक करने के नाम पर अनावश्यक रूप से किसी को परेशान ना किया जाए विवेक से ले काम, इसके साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले, जिगजैग ड्राइव करने वाले विदाउट नंबर प्लेट वाहन चलाने वालों पर रखे पैनी नजर, कानून के मुताबिक करें ठोस कार्रवाई।

फरीदाबाद पुलिस की नई पहल अब सभी वाहन चालकों को सर और मैडम बोलेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

वाहनों की चेकिंग के दौरान बेसिक सेफ्टी ड्रिल को ध्यान में रखना चाहिए ताकि कोई शरारती तत्व कोई हानि न पहुंचा सके| वाहन व दस्तावेज चैक करने का कार्य यातायात नियन्त्रण में तैनात सक्षम पुलिसकर्मियों द्वारा ही किया जाना चाहिए|

जिसका चालान किया जाता है उसको उसके द्वारा की गई उलंघना से अवगत करवाया जाना चाहिए और यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना चाहिए| यातायात नियम तोड़ने पर होने वाले आर्थिक और शारीरिक नुकसान से अवगत करवाया जाए|

फरीदाबाद पुलिस की नई पहल अब सभी वाहन चालकों को सर और मैडम बोलेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

चेकिंग के दौरान अगर कोई वाहन चालक दुर्व्यवहार करता है तो उसकी वीडियो रिकॉर्ड करके उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें|

हॉस्पिटल, चौक व बाजारों में सड़क के साथ अवैध पार्किंग व रेहड़ी वालों की वजह से यातायात नियन्त्रण में होने वाली असुविधा के कारण उनको सुझाव दें कि वह यातायात बाधित न करें और रेहड़ी को सही जगह लगाएं|
मीटिंग में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कहा कि शहर में कुछ जगह रोड़ पर पेड़ है और कई जगह रोड़ का निर्माण कार्य चल रहा है जो ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में बाधित करते हैं और एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है|

फरीदाबाद पुलिस की नई पहल अब सभी वाहन चालकों को सर और मैडम बोलेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

जिसपर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस संबंध में सम्बंधित विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया जाएगा और जल्द कार्यवाही करने के लिए कहा जाएगा|

ट्रैफिक पुलिस कर्मी जोकि दिन रात ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़क पर मेहनत कर रहे है उनके सवास्थ्य का ध्यान रखना और उनके परिवार की परवाह करना मेरा कर्तव्य है|

पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी जोखिम भरी होती है| प्रदुषण की वजह से इनको अनेक तरह की बिमारियाँ होने का खतरा बना रहता है इसलिए इनके फेफड़ों संबंधी चिकित्सा परिक्षण नियमित करवाया जाए ताकि वे स्वस्थ रहें और ड्यूटी को ठीक से पूर्ण कर सकें|

फरीदाबाद पुलिस की नई पहल अब सभी वाहन चालकों को सर और मैडम बोलेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

पुलिस आयुक्त ने सभी यातायात पुलिसकर्मियों के लिए चश्मा, मास्क और जैकेट देने के आदेश दिए| इसके साथ ही उत्तम कर्तव्य पालन के लिए प्रथम श्रेणी के प्रशंसा पत्र देने की घोषणा भी की|उन्होंने बताया कि फरीदाबाद शहर में 124 ट्रैफिक पॉइंट है| जसके लिए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए SHO, TI और 18 ZO सहित 202 पुलिसकर्मी तैनात है| इसके अलावा 420 होमगार्ड जवान भी तैनात हैं|

शहर में कुछ ऐसे पॉइंट्स हैं जिनपर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा काफी मेहनत करनी पड़ती है जैसे की सीकरी, बल्लभगढ़, बाटा फ्लाईओवर, नीलम चौक, प्याली चौक इत्यादि| सीकरी पर एनएचएआई द्वारा फ्लाईओवर तैयार किया जा रहा है जिसके चलते पुरे ट्रैफिक को सर्विस रोड़ पर डाइवर्ट किया जाता है| बल्लभगढ़ में बस स्टैंड नजदीक होने, बाजार और ऑटो स्टैंड के चलते ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है| इसलिए वहां पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं|

फरीदाबाद पुलिस की नई पहल अब सभी वाहन चालकों को सर और मैडम बोलेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

मीटिंग के दौरान नीलम पुल की समस्या के संबंध में पुलिस कमिश्नर ने आम जनता की समस्या को देखते हुए लोगों को राहत देने के लिए पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी ट्रैफिक को दुपहिया वाहनों के लिए नीलम फुल को खोलने के लिए निर्देश दिए है। इससे वाहन चालको को काफी राहत मिलेगी। पुलिस कमिश्नर ने बाटा पुल पर तैनात उप-निरीक्षक बिजेंद्र, सीकरी पर तैनात जोनल ऑफिसर लालचंद, एनआईटी टीआई अजीत व हार्डवेयर चौक पर तैनात योगेन्द्र को उनके द्वारा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र भी दिया|

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सड़क पर घायल व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्राथमिक उपचार देकर तुरंत नजदीकी हस्पताल पहुंचाएं। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अच्छी ड्यूटी करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनकी ड्यूटी पुलिस विभाग में सबसे सख्त और जोखिम भरी है इसलिए वह अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखें| इसके साथ ही संगोष्ठी का समापन किया गया|

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की गाड़ी को तेज ना चलाएं समय पर घर से निकले, फोग का समय है फोग लैंप का इस्तेमाल करें, गाड़ी पर रिफ्लेक्टर लगाएं। सड़क पर अपनी व दूसरों की परवाह करें। ट्रैफिक नियमों का सदैव पालन करें।
पुलिस प्रवक्ता|