निकिता हत्याकांड: मंगलवार को निकिता मामले के आरोपी अजरुद्दीन की जमानत अर्जी को कोर्ट ने किया खारिज।

0
249

निकिता तोमर हत्याकांड में मंगलवार को आरोपी अजरुद्दीन की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया। मंगलवार को अदालत में आठ लोगों की गवाही होनी थी. इसमें से 2 गवाह अदालत नहीं पहुंचे और एक गवाह की गवाही दर्ज़ नहीं कराई गयी. केवल 5 गवाहों के बयान ही अदालत में दर्ज़ कराये गए. अदालत में अगली सुनवाई अब 4 और 5 जनवरी को होगी।

जांच अधिकारी एएसआई बद्रीनाथ ने साल 2018 में हुए निकिता के अपहरण मामले में अदालत में कहा कि उन्होंने निकिता तोमर को सोहना स्थित तौसीफ के घर से बरामद किया था। और पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया था।

निकिता हत्याकांड: मंगलवार को निकिता मामले के आरोपी अजरुद्दीन की जमानत अर्जी को कोर्ट ने किया खारिज।

इस पर बचाव पक्ष ने बद्रीनाथ से उसकी रिपोर्ट में निकिता व उसके पिता मूलचंद द्वारा दिया गया समझौते का शपथपत्र दिखाने को कहा जो वह नहीं दिखा पाए।

इसके अलावा एएसआई कमलेश, सिपाही दीपक, सिपाही नसीब व सिपाही प्रवीण की गवाही हुई। केएमपी टोल ऑपरेटर अभिजीत सक्सेना व वोडाफोन के नोडल अधिकारी मंगलवार को उपस्थित नहीं हो सके।