फेसबुक लाइव करके एक किसान ने बीजेपी पर किया तीखा हमला, कहा- बेशर्म है ये पार्टी।

0
226

नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का गुस्‍सा झेल रही बीजेपी की एक चूक ने उसकी फजीहत करा दी है। सोशल मीडिया पर पंजाब भाजपा की टीम ने जिस किसान को कृषि कानूनों के समर्थन में दिखाया, वह असल में इन्‍हीं कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठा है।

पंजाब बीजेपी ने एक पोस्‍टर जारी किया जिसमे पीली पगड़ी पहने एक किसान की फोटो इस्‍तेमाल की गई थी। हरप्रीत को उनके दोस्‍तों से पता चला कि बीजेपी ने उनकी तस्‍वीर इस्‍तेमाल की है। उनका फेसबुक पेज The Harp Farmer वेरिफाइड है। उन्‍होंने एक पोस्‍ट में लिखा है बीजेपी ने उनकी तस्‍वीर का इस्‍तेमाल करके ‘बेशर्मी की हद’ पार कर दी है।

फेसबुक लाइव करके एक किसान ने बीजेपी पर किया तीखा हमला, कहा- बेशर्म है ये पार्टी।

हरप्रीत का कहना है कि वह दिसंबर के पहले हफ्ते से सिंघु बॉर्डर पर किसानों के साथ बैठे हुए हैं। वह पंजाब के होशियारपुर जिले से ताल्‍लुक रखते हैं। परिवार के पास दो एकड़ जमीन है। उन्‍होंने बीजेपी के उनकी तस्‍वीर इस्‍तेमाल पर सवाल उठाते हुए कहा, “वे बिना मेरी इजाजत के ऐसा कैसे कर सकते हैं?”

मंगलवार को कृषि भवन में कुछ किसान संगठनों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि तीनों कानूनों को वापस लिए जाने की मांग से समझौता नहीं होगा।