किसान हित मोदी सरकार के लिए सर्वोपरि : कृष्णपाल गुर्जर

0
393

सेक्टर-28 स्थित मंत्री आवास पर किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का किया सीधा प्रसारण। पांच किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किया गया सम्मानित, कार्यक्रम में सैकड़ों किसान हुए शामिल।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना निधि के तहत जिला के 27 हजार किसानों को लगभग पांच करोड़ 40 लाख रुपये की राशि उनके खातों में डाली गई।

किसान हित मोदी सरकार के लिए सर्वोपरि : कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से किसान हितैषी हैं और किसानों के हित सरकार के लिए सर्वोपरि हैं। इस देश का किसान आत्मनिर्भर कैसे बने और 2022 तक आमदनी दोगुनी कैसे हो? किसान के घर में खुशहाली कैसे आए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से ही किसानों के हित में फैसले ले रहे हैं।

किसान हित मोदी सरकार के लिए सर्वोपरि : कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शुक्रवार को सेक्टर-28 स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण के सीधे प्रसारण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।