सिविल सर्जन फरीदाबाद को एक गुप्त सूचना मिली की धारूहेड़ा व अलवर की कुछ दलाल फरीदाबाद जिले में अवैध रूप से लिंग जांच का कारोबार कर रहे हैं और यहां से गर्भवती महिलाओं को धारूहेड़ा व अलवर के विभिन्न क्षेत्रों में ले जाकर अल्ट्रासाउंड मशीन द्वारा उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच करते हैं ।
गर्भ में लड़की का पता चलने पर गर्भपात भी करवा देते हैं इसी जांच के लिए सिविल सर्जन फरीदाबाद ने एक टीम गठित करी जिसमें डॉ हरीश आर्य डिप्टी सीएमओ डॉ हरजिंदर सिंह डॉ राखी औषधि निरीक्षक संदीप को जांच के लिए अधिकृत किया उन्होंने नकली ग्राहक बनाकर अनीता नाम की दाल से संपर्क करवाया ।
जिसने उन्हें धारूहेड़ा आने के लिए कहा और जब धारूहेड़ा पहुंचे तो अनीता व पूनम नाम की दलाल उसे एक थ्री व्हीलर में बैठा कर अलवर स्थित सन लाइफ केयर अस्पताल में ले गई जहां पर अस्पताल के मालिक डॉक्टर दीपक चौहान ने उन्हें एक कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर टपूकड़ा अलवर भेजा उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जांच की गई और उसमें लड़की होना बताया।
इस कार्य के लिए उन्होंने ₹30000 में सौदा किया था जिसके बाद उन्होंने से गर्भपात करने के लिए उकसाया इसी बीच टीम को इशारा मिला टीम मौके पर पहुंच गई और रंगे हाथों दीपक पूनम अनीता को धर दबोचा परंतु कृष्णा डायग्नोस्टिक जहां पर लिंग जांच किया गया था वह टीम के पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो गया इस बारे में अलवर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी साथ में लिया गया था और दोषियों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है
फरीदाबाद स्वास्थ विभाग की टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए आज माननीय मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी ने पूरी टीम को माननीय उपायुक्त महोदय के दफ्तर में बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया