इन दिनों किसान अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं जहाँ लगभग एक महीने से सरकार और किसानों के बीच गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। किसानों का मानना है कि सरकार द्वारा प्रस्तावित कृषि कानूनों से उनको कोई लाभ नहीं होगा। इतना ही नहीं, सरकार द्वारा संशोधन के प्रस्वात भी किसान संगठनों ने ठुकराते हुए अपना रुख साफ़ किया कि कानूनों में संशोधन नहीं, पुरे कानून ही सरकार को वापिस लेने होंगे तभी यह किसान आंदोलन खत्म होगा।
किसानों की आवाज़ को और बुलंद करने के लिए देश-विदेश के कई लोग, फिल्मी जगत के सितारे और छात्र संगठन भी सामने आये हैं। किसान आंदोलन के समर्थन में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने जोरदार प्रदर्शन किया। जहाँ सरकार “डिजिटल इंडिया” की मुहीम पर ध्यान दे रही हैं वहाँ छात्र संगठनों का कहना है कि मोदी सरकार को किसानों से कोई सहानुभूति नहीं है और सरकार तानाशाही पर उतर आई है, यह बर्दाश्त नहीं की जाएगा।
किसानों के समर्थन में पोस्टर और बैनर के साथ जिला एनएसयूआई विंग ने विकास फागना के नेतृत्व में रोष प्रकट कर डिजिटल इंडिया से ज्यादा महत्वपूर्ण अन्नदाता को बताया। विकास फागना सहित अन्य छात्रों ने भी किसान को देश का अन्नदाता बताया और कहा कि किसानों की प्रगति से ही देश में विकास संभव है।
इस मौके पर कुछ छात्र मौजूद रहे जिनके नाम हैं – दिपक राजपूत, अंकित शर्मा, जय शर्मा, अतुल राजपूत, श्याम शर्मा, अंकित, गोलू, मोहित, विशाल, अक्षय, साहिल, सोनू, लोकेश। इनके साथ कई अन्य भी छात्र मौजूद रहे और सभी का यही कहना था कि जितना जल्दी हो सके सरकार किसानों की समस्या का समाधान ढूंढे। उसी में देश का और सरकार का हित है।