अब नीमका जेल में होगी कैदियों की यह फ़रमाहिश भी पूरी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

0
537

जेल में सज़ा काट रहे कैदियों के लिए जेल में ही मनोरंजन का नया तरीका मैनेजमेंट ने ढूंढ निकाली है। हरियाणा के नीमका जेल में अब कैदियों के हाल-चाल और मन की बात जानने के लिए जेल रेडियो की शुरुआत होने जा रही है। इस नयी शुरुवात के लिए नीमका जेल का चयन किया गया है। इतना ही नहीं, जेल के कैदी ही रेडियो शो को होस्ट करेंगे।

अब नीमका जेल में होगी कैदियों की यह फ़रमाहिश भी पूरी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

इसके लिए शनिवार से जेल में रेडियो जॉकी(आरजे) के रूप में काम करने वाले पांच महिला व पांच पुरुष बंदियों की पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला शुरू होगी। जेल प्रशासन का मानना है कि जेल में कैदियों के मनोरंजन सहित उनके मन की बात जानने के लिए बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा। इतना ही नहीं, कैदियों के मनपसंद गाने भी रेडियो पर चलाये जाएंगे।

अब नीमका जेल में होगी कैदियों की यह फ़रमाहिश भी पूरी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

कार्यशाला में दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज में पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष एवं तिनका-तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डा.वर्तिका नंदा इन बंदियों से रूबरू होंगी, जो बताएंगी कि जेल रेडियो में किस तरह काम करना है। साथ ही जेल में लोगों के लिए यह नयी शुरुवात और भी मनोरंजक और एक बेहतर प्लेटफार्म बने, उसके लिए भी उनको तरीनिंग दी जाएगी।