पिहोवा तीर्थ को पर्यटन हब में विकसित करने की योजना पर काम कर रही सरकार

0
338

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पिहोवा तीर्थ को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत करोड़ों रुपए की राशि खर्च पिहोवा सरस्वती तीर्थ को विकसित किया जाएगा और पिहोवा के गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास होगा।

पिहोवा तीर्थ को पर्यटन हब में विकसित करने की योजना पर काम कर रही सरकार


खेल मंत्री शाहबाद में आवास कार्यालय पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से पिहोवा के विकास कार्य पर चर्चा के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे । इससे पूर्व, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल गत देर सायं अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 में शिरकत करने के उपरांत चंडीगढ़ लौटते समय मंत्री सरदार संदीप सिंह के शाहबाद निवास पर पहुंचे।

यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ चाय के समय खेल मंत्री संदीप सिंह ने पिहोवा के विकास और तीर्थ नगरी को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की योजना पर विस्तार से चर्चा की।

पिहोवा तीर्थ को पर्यटन हब में विकसित करने की योजना पर काम कर रही सरकार

उन्होंने पिहोवा के गांवों व शहरों में जारी विकास कार्यों की फीडबैक रिपोर्ट भी दी। इसके अलावा खेल मंत्री ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाडिय़ों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर भी बातचीत की।

पिहोवा तीर्थ को पर्यटन हब में विकसित करने की योजना पर काम कर रही सरकार

इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पिहोवा के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जाएगा और पिहोवा को सरकार की तरफ से कई बड़ी योजनाओं की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सुशासन दिवस पर खिलाडिय़ों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सौगात दी है।

पिहोवा तीर्थ को पर्यटन हब में विकसित करने की योजना पर काम कर रही सरकार

सरकार ने प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता लाने के लिए ई-ऑफिस जैसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। इन योजनाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस पर किया है। इस मौके पर संसद श्री नायब सिंह सैनी, पिता श्री गुरचरण सिंह, भाई बिक्रमजीत सिंह, हरजिंदर कौर, आदि उपस्थित थे।