मामा सलमान खान के जन्मदिन पर एक साल की हुई आयत शर्मा, खान परिवार में होगा डबल सेलिब्रेशन

0
332

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जहां आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं तो वहीं एक्टर की भांजी आयत शर्मा भी आज अपना पहला जन्मदिमन मना रही हैं। अर्पिता और आयुष की बेटी आयत शर्मा आज पूरे एक साल की हो गई है।

खान परिवार में आज डबल सेलिब्रेशन हो रहा है। दरअसल सलमान की बहन अर्पिता ने बीते साल सलमान के जन्मदिन के दिन ही बेटी आयत को जन्म दिया था। आयत के जन्म के समय खान परिवार में खुशियों की लहर गूंज पड़ी थी। पिछले साल खान परिवार ने इस खुशी के मौके पर खूब धूम धाम से न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था।

मामा सलमान खान के जन्मदिन पर एक साल की हुई आयत शर्मा, खान परिवार में होगा डबल सेलिब्रेशन

अर्पिता सलमान के बेहद करीब हैं और ऐसे में अर्पिता के दोनों बच्चों को भी सलमान बहुत प्यार करते हैं। अर्पिता ने सलमान के जन्मदिन पर बेटी को जन्म देने का फैसला किया था, तब भी यही सवाल उठे थे कि उन्होंने आखिर ऐसा फैसला क्यों किया। इस सवाल का जवाब खुद आयुष शर्मा ने बेटी के जन्म के बाद दिया था।

उन्होंने बताया था कि अर्पिता की, ‘डिलीवरी डेट दिसंबर के अंतिम हफ्ते से लेकर जनवरी के शुरुआती दिनों तक मिली थी। जब हमने ये बात परिवार वालों को बताई तो सलमान भाई ने खुश होकर हमसे जन्मदिन का तोहफा मांगा। इसके बाद ये तय हुआ कि आयत का जन्म भाईजान के जन्मदिन पर होगा।’

मामा सलमान खान के जन्मदिन पर एक साल की हुई आयत शर्मा, खान परिवार में होगा डबल सेलिब्रेशन

रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए अर्पिता ने पहले ही हॉस्पिटल में बुकिंग भी करवा ली थी और 27 दिसंबर 2019 को अर्पिता ने सी-सेक्शन के ज़रिए अपनी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने आयत रखा। 

आपको बता दें अर्पिता और आयुष दो बच्चों के माता-पिता है, बेटा आहिल शर्मा और बेटी आयत शर्मा। आहिल का जन्म 30 मार्च 2016 को हुआ था। 

मामा सलमान खान के जन्मदिन पर एक साल की हुई आयत शर्मा, खान परिवार में होगा डबल सेलिब्रेशन

आयुष-अर्पिता की बेटी का नाम आयत है जिसका जन्म 27 दिसबंर 2019 को हुआ। मुस्लमानों की पवित्र किताब कुरान में कही गई किसी बात को ‘आयत’ कहा जाता है।