कोरोना वायरस से बचने के लिए NTPC फरीदाबाद ने पुलिस कर्मियों के लिए मास्क और सनेटाइजर दिए

0
549

महामारी के इस समय में राज्य प्रशासन द्वारा सहायता और खड़े रहने के निरंतर प्रयासों में, एनटीपीसी फ़रीदाबाद ने पुलिस कर्मियों के लिए 1050 washable मास्क और 11 बोतलें (500 मिली) सेनिटाइज़र सौंपे, जो इस कठिन और चुनौतीपूर्ण स्थिति में दिन-रात काम कर रहे हैं।

जहां इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में आया हुआ है। ऐसे में भारत भी किसी ना किसी प्रकार इस वायरस से बचने के लिए हर पूर्ण उपाय और सावधानियां बरत रहा है।इसी के तहत एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास केंद्र की लड़कियों द्वारा घर पर सभी सभी मास्क की सिलाई की जाती है।और इन फेस मास्क को धोय भी सकते है। पुलिस कर्मियों के लिए इस समय अपने आप को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है।

एनटीपीसी फरीदाबाद ने संकट के समय में सामुदायिक रसोई चलाने में भी जिला प्रशासन का समर्थन किया। जिला प्रशासन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एनटीपीसी फरीदाबाद के सभी प्रयासों की सराहना की।

श्री रजनीश खेतान,उप महाप्रबंधक- मानव संसाधन ,Dy. Commissioner (पुलिस)- फ़रीदाबाद – डॉ. अर्पित जैन को मास्क देते हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here