“जाना था जापान पहुंच गए चीन ” ठेकेदार की लापरवाही ने सड़क का किया ऐसा हाल तो बल्लभगढ़ वासी बोले हे राम

0
273


फरीदाबाद : ” पता नहीं जी कौनसा नशा करता है” आज कल यह गाना इतनी चर्चा में है की हर किसी की जुबान है वही यह गाना सिद्ध साबित हो रहा है बल्लभगढ़ के एक ठेकेदार पर , जिसने बिना सोचे समझे एक गली के बदले दूसरे गली को खोदकर लोगों को मुसीबत में डाल दिया ।

दरअसल मामला यह है की बल्लभग़ढ के जैन कॉलोनी का, जिसमे एक ठेकेदार ने गलती से एक सडक को खोद दिया , और खोदने के बाद ठेकेदार ने बिना सड़क को वापस बनाये अपना सामान लेकर चलता बना और दूसरी और जाकर दूसरी गली खोदने लग गया। सोचने वाली बात यह है की अच्छी खासी गली को खोदकर क्या तो ठेकेदार को हासिल हुआ उलटा उससे लोगो को परेशानी अलग हो रही है

"जाना था जापान पहुंच गए चीन " ठेकेदार की लापरवाही ने सड़क का किया ऐसा हाल तो बल्लभगढ़ वासी बोले हे राम

बता दे की नगर निगम के वार्ड नंबर 38 जैन कॉलोनी के जैन आर्य विद्या मंदिर स्कूल के पास से मुरारी अखाड़े की तरफ एक गली जाती है यह गली इंटरलॉकिंग टाइलों से बनी हुई थी इस गली को सीमेंटेड बनाने के लिए नगर निगम के एक ठेकेदार ने खोद डाला। गली बनाने के लिए सामान भी मौके पर दिया। लेकिन बा दमे ठेकेदार को पता चला की उसने गलत गली को खोद दिया है

इसके बाद ठेकेदार को इल्म हुआ की जो गली खोद दी उसके लिए अभी मंजूरी नहीं मिल पाई है लेकिन इस गली की जगह दूसरी गली की मजूरी मिलती है इसके बाद वो अपना सामान लेकर गया है इसके बाद उस टूटी हुई सड़क के कारण वहां पर लोगो को खासी परेशानी हो रही है

"जाना था जापान पहुंच गए चीन " ठेकेदार की लापरवाही ने सड़क का किया ऐसा हाल तो बल्लभगढ़ वासी बोले हे राम

अभी यह तो नही पता कि ठेकेदार अपनी गलती कब सुधारेगी हालाँकि ठेकेदार के कारण लोगो को दुखी कर दिया है ।