कोरोना वायरस की चपेट आया में फरीदाबाद पुलिसकर्मी ।

0
652

फरीदाबाद के सेक्टर 17 थाने में राईडर पर तैनात पुलिसकर्मी ।जो आज कोरोना पॉजिटिव निकला।

जिसका थाने में ज्यादा आना जाना नहीं था। लेकिन एहतियातन थाने के अन्य पुलिसकर्मियों का भी आज बीके हॉस्पिटल में एहतियातन चेकअप कराया गया है।सभी कर्मचारी ठीक है। सेक्टर 17 का थाने को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है।सेक्टर 17 का थाना रोजाना की तरह नॉर्मल रूटीन में, ऑपरेशनल रहेगा।

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय ने उक्त हवलदार को बेस्ट कोविड वारियर के लिए ₹5000 का इनाम दिया, जिसको डीसीपी श्री मुकेश मल्होत्रा ने स्वयं उसे सौंपा।उक्त कर्मचारी के परिजनों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here