खेलो के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए, फरीदाबाद DC खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

0
286

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि बुधवार 30 दिसंबर को दोपहर 02:00 बजे स्लेज हैमर क्रिकेट अकैडमी, सेक्टर 86, फरीदाबाद में फरीदाबाद जिला के खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त यशपाल मंगलवार को क्रिकेट एकेडमी परिसर में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दिशानिर्देश दे रहे थे।

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर होंगे।

खेलो के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए, फरीदाबाद DC खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दोपहर 02:00 बजे ज़िला प्रशासन व फरीदाबाद सिटीजन एकादश फरीदाबाद के बीच एक क्रिकेट मैच भी आयोजित किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला के खिलाड़ियों में एक नया उत्साह पैदा करेगा और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। इस अवसर पर कवि दिनेश रघुवंशी, सीए तरुण गुप्ता, स्लेज हैमर के निदेशक प्रदीप मोहंती, प्रवीण मोहंती, जिला खेल अधिकारी रमेश वर्मा व विपिन नैन भी मौजूद थे।