फरीदाबाद से ग्रेटर नॉएडा के बीच कम हो जाएगा फासला, इस रास्ते से मिनटों में पहुंचेंगे नॉएडा

0
424

नोएडा और ग्रेटर नोएडा से फ़रीदाबाद को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर 2 नए पुल बनाने की प्लानिंग पर काम शुरू होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। इस प्लानिंग को मास्टर प्लान 2031 में शामिल किया गया है। प्लानिंग के अनुसार एक पुल लालपुर के पास बनाया जाएगा।

वह पुल गांव तिलोर खादर व शिकारगाह के पास बनाया जाएगा। ये पुल नोएडा के सेक्टर 150 व 168 से कनेक्ट होने हैं। परन्तु पिछले दिनों एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की मीटिंग में पुलों के निर्माण को लेकर चर्चा हुई थी,लेकिन उसके बाद से ये प्लानिग दुरस्त पड़ी हुई है। 

फरीदाबाद से ग्रेटर नॉएडा के बीच कम हो जाएगा फासला, इस रास्ते से मिनटों में पहुंचेंगे नॉएडा

सरकार भी इस प्लानिंग को लेकर कोई रुचि नहीं दिखा रही हैं। डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर रेणुना सिंह का कहना है कि नोएडा के लिए 2 नए पुल बनाने की योजना मास्टर प्लान में शामिल है। अभी पुलों के निर्माण व जमीन अधिग्रहण को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं।

फरीदाबाद से ग्रेटर नॉएडा के बीच कम हो जाएगा फासला, इस रास्ते से मिनटों में पहुंचेंगे नॉएडा

उच्च अधिकारियों की ओर से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू हो सकेगी। पुल बनने के बाद फ़रीदाबाद से नोएडा व ग्रेटर नोएडा की दूरी कुछ मिनटों की रह जायेगी। सूत्रों के अनुसार, पुलों के निर्माण को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से काफी रुचि नही दिखाई जा रही है।

इन सभी के चलते पुल के की योजनाओं पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है। सरकार की तरफ से निर्देश मिलने के बाद ही कार्रवाई शुरू हो सकेगी। पुलों को बनाने के लिए पहले जमीन अधिग्रहण करना होगा।

मंझावली पुल पर हो रहा है कार्य-

उसके बाद पुल व सड़क का निर्माण हो पाएगा। नोएडा से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए अभी केवल मंझावली पुल पर काम चल रहा है। पुल का काम मई-जून महीने में पूरा होने की उम्मीद है। इस फोर लेन पुल से फरीदाबाद शहर को कनेक्ट करने के लिए फरीदाबाद-मंझावली रोड को भी चौड़ा किया जाना है।

Written by: Sonali Chauhan