कमर कसलें फरीदाबाद वासी, नहीं करवाया यह काम तो नए साल में नए तरीके से कटेगा चालान

0
466

पुलिस प्रशासन ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए लोगों को 31 दिसंबर 2020 तक का समय दिया है। पुलिस ने बताया है की शहर में कहां कहां इन्हें लगवाया जा सकता है और इसका चार्ज कितना है।

पुलिस के अनुसार लोगो को नंबर प्लेट लगवाने के लिए काफी समय दिया जा चुका है। नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनी के एएएम वीरेंदर सिंह बताया गया है कि जनवरी महीने से शहर वासियों को नंबर प्लेट घर पर ही डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी।

कमर कसलें फरीदाबाद वासी, नहीं करवाया यह काम तो नए साल में नए तरीके से कटेगा चालान

नंबर प्लेट व स्टिकर बुक कराने के लिए अब प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। अब आवेंदन फॉर्म छह चरणों मे भरना होगा। नंबर प्लेट के लिए www.hsrphr.com आवेंदन कर सकते हैं।

कमर कसलें फरीदाबाद वासी, नहीं करवाया यह काम तो नए साल में नए तरीके से कटेगा चालान

लोग नंबर प्लेट व स्टिकर के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए लोगो को आने और लंबी कतारों में खड़ा नही होना पड़ेगा। रोज़ाना 4000 से अधिक लोग रोजाना शहर से आवेंदन कर रहे हैं।

कमर कसलें फरीदाबाद वासी, नहीं करवाया यह काम तो नए साल में नए तरीके से कटेगा चालान

इसके साथ ही अब गाड़ी का नंबर डालते ही अपनी सारी जानकारी आ जाएगी। अगर किसी का डाटा मैच नही होता है तो उसे अपनी आरसी और गाड़ी की आगे पीछे की नंबर प्लेट की फ़ोटो अपलोड करनी होगी।

कमर कसलें फरीदाबाद वासी, नहीं करवाया यह काम तो नए साल में नए तरीके से कटेगा चालान

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एल्युमीनियम की बनी होती है. इस प्लेट पर एक होलोग्राम है, जिस पर अशोक चक्र बना हुआ है। इस होलोग्राम पर स्टीकर है जिस पर गाड़ी का इंजन और चेसिस नंबर अंकित होता है।

यह होलोग्राम नष्ट नहीं किया जा सकता। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पर वाहन मालिक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी होता है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 7 अंकों का एक यूनीक लेजर कोड होता है जो हर नंबर प्लेट पर अलग-अलग होता है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वाहन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। 

Written by: Sonali chauhan.