शहर का सबसे पुराना बाज़ार सुविधाओं में है नंबर – 1, इन सामानों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, महिलाओं का रुझान इन कपड़ों पर

0
645

फरीदाबाद की एनआईटी 1 मार्किट जिले की पहचान कहा जाता है। सबसे पुराना और प्रसिद्ध बाज़ार नंबर 1 सुविधाओं में भी अव्वल है। बेशक आपको यहां कार खड़ी करने को जगह ना मिले लेकिन एक ही चीज़ के अनेकों आपको विकल्प ज़रूर मिल जाएंगे। जिले के मौसम में काफी बदलाव आ गया है। मौसम के बदलते मिजाज व पारा के नीचे गिरने से वातावरण में ठंड का असर तेज हो गया है।

ठंड के समय एनआईटी 1 की मार्किट में गर्म कपड़ों की सेल देखने लायक होती है। सस्ते दामों में आपको यहां बहुत से कपड़े मिल जाएंगे। जिले में सूरज ढलते ही वातावरण में कोहरे की चादर छाने लगी है।

शहर का सबसे पुराना बाज़ार सुविधाओं में है नंबर - 1, इन सामानों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, महिलाओं का रुझान इन कपड़ों पर

महिलाओं के लिए एनआईटी 1 में बहुत से विकप्ल देखने को मिल जाएंगे। सर्दी के इस मौसम में महिलाएं ऐसे कपड़ें पहनना पसंद करती है जिस से वह स्टाइलिश दिखें और खूबसूरत भी। इसी कारण पिछले महीनों महिलाओं का रुझान जैकेट्स की ओर बढ़ा है। एनआईटी 1 मार्किट में आपको फैंसी कपड़ों की भरमार मिलेगी।

शहर का सबसे पुराना बाज़ार सुविधाओं में है नंबर - 1, इन सामानों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, महिलाओं का रुझान इन कपड़ों पर

एनआईटी 1 की मार्केट में फरीदाबाद समेत दिल्ली व आसपास के इलाकों से भी लोग खरीददारी करने पहुंचते हैं। मार्किट में पीने के पानी के लिए आरो समेत पक्की सड़के तथा पार्किंग की सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं। एनआईटी 1 की मार्किट सबसे पुरानी तो हैं ही साथ में यहां भारी डिस्काउंट्स भी हर समय सामानों पर मौजूद रहते हैं।

शहर का सबसे पुराना बाज़ार सुविधाओं में है नंबर - 1, इन सामानों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, महिलाओं का रुझान इन कपड़ों पर

बाजारों में इस समय गर्म कपड़ों की मारामार है। विशेषकर स्वेटर, टोपी, मफलर, दस्ताना, थरमोकॉट, इनर, जैकेट जैसे गर्म कपड़ों की मांग में तेजी आयी है।एनआईटी 1 में गरीब तबका भी खरीददारी करने पहुँचता है यहाँ पर वह तबका सड़क किनारे सजे दुकानों का रुख कर लेता है। बाजारों के बड़े दुकानों की तुलना में सड़क किनारे सजे दुकानों में कीमतें 25 से 30 फीसद कम रहती है जो गरीब तबकों के बजट में भी आसानी से समा जाते हैं।