हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के बाद से ही प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी ख़बर आ रही है। और ये खबर भाजपा के लिए खुशख़बरी भी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका धारूहेड़ा के नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार थे और चुनाव जीते। ऐसा माना जा रहा है कि कंवर सिंह शुक्रवार को ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में बतौर गठबंधन उम्मीदवार जजपा के मानसिंह छठे स्थान पर रहे हैं।
जीत के बाद कंवर सिंह ने कहा था कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि जनता ने जो विश्वास मुझपर किया है उसे टूटने नहीं दूंगा। धारूहेड़ा क्षेत्र का विकास कराना ही मेरी प्राथमिकता है। विकास के वादे के साथ ही धारूहेड़ा के लोगों ने मुझे कमान सौंपी है। निश्चित तौर पर उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरा जाएगा।

आपको बता दें कि धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कंवर सिंह ने यहां बेहद शानदार तरीके से जीत दर्ज की है। कंवर सिंह भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर बगावत करके चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्होने संदीप बोहरा को 632 वोटों से मात दी। यहां कुल पोल हुए 16255 वोटों में से कंवर सिंह ने 3048 वोट हासिल किए तथा संदीप बोहरा को 2416 वोट मिले।
बता दें कि धारूहेड़ा में जेलदार परिवार से भी दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जजपा की टिकट पर जहां राव मानसिंह अपनी किस्मत आजमां रहे थे, वहीं पूर्व पार्षद राव शिवदीप सिंह भी चुनावी मैदान में थे लेकिन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा। राव मानसिंह को जहां 1657 वोट मिले वहीं राव शिवदीप को 1536 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…