हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के बाद से ही प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी ख़बर आ रही है। और ये खबर भाजपा के लिए खुशख़बरी भी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक नगर पालिका धारूहेड़ा के नवनिर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह यादव शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार थे और चुनाव जीते। ऐसा माना जा रहा है कि कंवर सिंह शुक्रवार को ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में बतौर गठबंधन उम्मीदवार जजपा के मानसिंह छठे स्थान पर रहे हैं।
जीत के बाद कंवर सिंह ने कहा था कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि जनता ने जो विश्वास मुझपर किया है उसे टूटने नहीं दूंगा। धारूहेड़ा क्षेत्र का विकास कराना ही मेरी प्राथमिकता है। विकास के वादे के साथ ही धारूहेड़ा के लोगों ने मुझे कमान सौंपी है। निश्चित तौर पर उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरा जाएगा।
आपको बता दें कि धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कंवर सिंह ने यहां बेहद शानदार तरीके से जीत दर्ज की है। कंवर सिंह भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर बगावत करके चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्होने संदीप बोहरा को 632 वोटों से मात दी। यहां कुल पोल हुए 16255 वोटों में से कंवर सिंह ने 3048 वोट हासिल किए तथा संदीप बोहरा को 2416 वोट मिले।
बता दें कि धारूहेड़ा में जेलदार परिवार से भी दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। जजपा की टिकट पर जहां राव मानसिंह अपनी किस्मत आजमां रहे थे, वहीं पूर्व पार्षद राव शिवदीप सिंह भी चुनावी मैदान में थे लेकिन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा। राव मानसिंह को जहां 1657 वोट मिले वहीं राव शिवदीप को 1536 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…