छात्रों के पास पढ़ाई के लिए चार महीने का समय, मई में शुरू होगी CBSE की परीक्षाएं

0
306

महामारी के चलते वर्ष 2020 में स्कूल बंद ही रहे हैं। विद्यार्थियो की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हें घर पर ही ऑनलाइन शिक्षा देने का प्रावधान शुरू किया गया। ऐसे में  शिक्षा प्रणाली के लिए सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि बोर्ड परीक्षा कैसे और कब ली जायेगी, एग्जाम ऑनलाइन होंगे या ऑफ़लाइन?

इन प्रश्नों का उत्तर हमारे शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने गुरुवार 31दिसंबर2020 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया।उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षा 4मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी और इनके रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।अब विद्यार्थियो के पास परीक्षा की तैयारी करने के लिए 4महीने हैं,जिसमे वे अच्छे और बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते हैं।

छात्रों के पास पढ़ाई के लिए चार महीने का समय, मई में शुरू होगी CBSE की परीक्षाएं

उन्होंने बताया कि 12वी कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम इस बार 1मार्च से लिए जाएंगे। अभी तक प्रैक्टिकल परीक्षा 1से15 जनवरी और लिखित परीक्षा 15फरवरी से 30 मार्च के बीच होती रही हैं।परीक्षा की अवधि इस बार कम की गई हैं,पहले यह अवधि डेढ़ महीने या उससे ज्यादा की होती थी लेकिन इस बार यह परीक्षा एक महीने के आसपास ही खत्म हो जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा इस महामारी में स्कूल बंद रहे हैं लेकिन शिक्षको और छात्रों ने पढ़ाई को ऑनलाइन के माध्यम से जारी रखा हैं,ऐसा परिवर्तन शायद ही कहीं देखा गया होगा। सरकारी स्तर पर भी विद्यार्थियो को डिजिटल स्तर पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही हैं।

छात्रों के पास पढ़ाई के लिए चार महीने का समय, मई में शुरू होगी CBSE की परीक्षाएं

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल जी ने CBSE की 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षाओं की तारिखों की घोषणा से पहले विद्यार्थियो ,अभिभावकों और शिक्षकों से पहले कई चर्चाएं भी की थी।उन चर्चाओं में से जो भी कदम उठाए गए सब छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किए गए हैं।

शिक्षा मंत्री के बयान के बाद CBSE बोर्ड की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियो के मन में जो  प्रश्न थे और जो भी अटकले लगाई जा रही थी उन सब पर विराम लगाया गया हैं।परीक्षाओं के विस्तृत कार्यक्रम भी जल्द ही CBSE की तरफ से जारी कर दिए जाएंगे।