नगर निगम ने अवैध रूप से बन रही इमारतों के मामले में अब पहले से सख्त नज़र आ रहा है क्यों कि नगर निगम ने संबंधित बिल्डर के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। अभी तक तो नगर निगम अवैध निर्माण तोड़ कर या फिर इमारत की सीलिंग करके कार्रवाई करता रहा है।
अब नगर निगम की तरफ से हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी एजेंसी को पत्र लिखकर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। आपको बता दें कि पिछले वर्ष नगर निगम ने NIT के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की थी।
5 नंबर और 1 नंबर में अवैध निर्माण किए जाने पर कई इमारतों में तोड़फोड की गई थी। कई इमारतों की सीलिंग भी की गई थी। नगर निगम ने जब नक्शों की जांच की, तो पता चला कि नक्शे तो रिहायशी हैं, लेकिन इमारत वाणिज्यिक हैं।
इतना ही नहीं, निगम की तरफ से जो इमारतें सील की जाती हैं, कई बार इमारत का मालिक सीलिंग तोड़ देता है। नगर निगम के NIT के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान ने बताया कि रिहायशी क्षेत्र में वाणिज्यिक इमारत बनाने से पहले अगर कोई वास्तुकार नक्शा बनाकर पास करवाता है, तो वह भी गलत है।
प्रशांत अटकान ने यह भी बताया कि अब बिल्डर का लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशांत अटकान ने बताया कि वह हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी एजेंसी को पत्र लिखकर पूरी जानकारी देंगे, ताकि अवैध रूप से इमारत बनाने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई की जा सके।