फ्लाइट के लिए जा रहे है एयरपोर्ट तो नहीं है पास की जरूरत, जानिए पास से जुड़ी अन्य सभी अहम जानकारी।

0
536

लॉक डाउन में छूट देते हुए फरीदाबाद जिला उपायुक्त द्वारा अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई कि फरीदाबाद का कोई व्यक्ति डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पर जाना चाहता है तो उसे किसी भी सरकारी पास लेने की या किसी भी अनुमति की आवश्यकता नहीं है वह केवल टिकट या संबंधित कागजों को दिखाकर बिना किसी पास एवं अनुमति के फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर कोर्स कर सकता है।

इसके अतिरिक्त जिलाधीश यशपाल यादव ने सरल पोर्टल पर पास जारी करने की व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से डिप्टी सिस्टम एक्जिक्यूटिव आॅफिसर फरीदाबाद अमिताभ कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

उन्होंने जारी किए आदेशों में बताया कि ये अधिकारी गृह मंत्रालय व जिलाधीश द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार मूवमेंट पास जारी करेंगे। उन्होेंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन लागू है, जिस कारण जिला से बाहर जाने के लिए इस कार्यालय द्वारा पास जारी किए जा रहे हैं।

लॉक डाउन के दौरान फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई ये सभी छूट केवल अति आवश्यक कार्यों के लिए दी जा रही है इसलिए जारी किए गए निर्देशों में यह भी साफ जाहिर किया गया है कि कृपया बिना आवश्यक कार्यों के पास की मांग करने पर पास की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए महामारी के खतरे और उसकी गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे सभी दिशानिर्देशों में जनता बढ़-चढ़कर उनका साथ दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here