हरियाणा के इस सांसद ने की चलते-फिरते मोबाइल आफिस की शुरुआत, दूसरे सांसद ने कहां अद्भुत

0
228

हरियाणा के करनाल से भाजपा सांसद संजय भाटिया ने चलते-फिरते मोबाइल आफिस की शुरुआत की है। जिसे ‘सांसद मोबाइल आफिस’ नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में सीएम निवास में सांसद के इस मोबाइल आफिस की शुरुआत की। राज्यसभा सदस्य दुष्यंत गौतम ने सांसद की इस कार्य को सराहनीय और अद्भुत बताया।

भाजपा सांसद के इस मोबाइल आफिस के सपने को उनके सहयोगी नितिन नारंग ने सच किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जन कल्याण के लिए यह सांसद का अच्छा और सराहनीय प्रयोग है। मोबाइल आफिस में उपलब्ध सुविधाओं से लोकसभा क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ होंगे।

हरियाणा के इस सांसद ने की चलते-फिरते मोबाइल आफिस की शुरुआत, दूसरे सांसद ने कहां अद्भुत

इस मोबाइल आफिस को टेंपो ट्रैवलर में स्थापित किया गया है साथ ही इसमें अटल सेवा केंद्र भी बनाया गया है। इससे क्षेत्र के लोगों को अटल सेवा केंद्र से जुड़ी सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल पाएगा। लोकसभा सांसद अपने मोबाइल आफिस के साथ ही क्षेत्र में अपने दौरे के लिए जाएंगे। आफिस मे वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है। मोबाइल आफिस वैन पर सांसद जी का पर्सनल मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया है।

करनाल के सांसद संजय भाटिया ने बीती 11 जुलाई से अपने लोकसभा क्षेत्र में हर सिर पर हेलमेट योजना चला रखी है। नितिन नारंग के अनुसार इस योजना के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर निशुल्क हेलमेट प्रदान किया जाता है ताकि दुर्घटना होने पर सिर में चोट लगने के कारण किसी की जान न जाएं।