हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा गलतफहमी न पालें

0
256

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहां कि जनता का सरकार पर विश्वास है. कांग्रेस के साथी गलतफहमी में रहते हैं. उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं हो सकते, अभी विधानसभा का सत्र बुलाने की कोई जरूरत नहीं है. 2021 फरवरी-मार्च में ही सत्र होगा.

वहीं मुख्यमंत्री ने स्वीकारा कि निकाय चुनाव पर किसान आंदोलन का असर रहा. सीएम ने कठिन परिस्थितियों में जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पांच जनवरी 2021 से पहले निकाय चुनाव जरूरी थे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा गलतफहमी न पालें

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता सर्वोपरी है और जनता ही ये तय करती है कि उसे किस पर विश्वास करना है और किस पर नहीं. भाजपा के 36 और कांग्रेस के सिर्फ 19 पार्षद जीते हैं. पंचकूला मेयर और रेवाड़ी नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव भी भाजपा ने ही जीत दर्ज की है.

वहीं सीएम मनोहर लाल किसानों के आदोंलन को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के बीच चार जनवरी 2021 को होने वाली अगली बैठक निश्चित रूप से कोई ना कोई हल लेकर आएगी. मुख्यमंत्री ने किसानों से आंदोलन को खत्म करने की अपील की और कहा कि इस कड़ाके की ठंड में किसान अपने घरों को लौट जाएं.