सड़को पर बह रहा गंदा पानी, हवाओं में धुआं, चलने को जगह नहीं सांस लेने को शुद्ध हवा नहीं

0
597

जिले की सड़के अपना मरम्मत कार्य मांग रही हैं लेकिन प्रशासन उसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। भरत कॉलोनी की सड़कों में पानी भरा रहता है। गड्ढे इतने हैं कि किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। नहरपार भारत कॉलोनी के हनुमान नगर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। सीवर लाइनें जाम होने की वजह से सीवर का पानी रोड पर बह रहा है। इस वजह से गंदगी और कीचड़ से निकलने वाली दुर्गंध के कारण लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं लोगों का यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

इस इलाके में इतना ही नहीं हवाओं में धुआं भी उड़ता रहता है। लोग यहां पर कूड़ा डालते रहते हैं ओर उसी को जला कर यहां हवाओं में धुआं उड़ता रहता है। यहां पर लोगों ने आरोप लगाया कि इस बारे में कई बार नगर निगम अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बाद भी संबंधित अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।

सड़को पर बह रहा गंदा पानी, हवाओं में धुआं, चलने को जगह नहीं सांस लेने को शुद्ध हवा नहीं

एक तरफ महामारी और एक तरफ यहां लोगों को दूषित हवा यहां पर रहना लोगों के लिए नरक जैसा हो गया है। शरीर के लिए पानी बहुत जरूरी है। लेकिन यहां पीने का पानी भी साफ़ नहीं आता। सेहत को लेकर सावधानी की बहुत जरूरत है। लेकिन यहां पर लोग असावधानी में रह रहे हैं।

सड़को पर बह रहा गंदा पानी, हवाओं में धुआं, चलने को जगह नहीं सांस लेने को शुद्ध हवा नहीं

जरा सी लापरवाही सेहत के लिए भारी पड़ सकती है। लेकिन प्रशासन को इस से कुछ सीखने को नहीं मिल रहा है। सीवर का पानी रोड पर बहने की वजह से गंदगी फैल रही है। कीचड़ और सीवर के पानी से निकलने वाली दुर्गंध से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है।

सड़को पर बह रहा गंदा पानी, हवाओं में धुआं, चलने को जगह नहीं सांस लेने को शुद्ध हवा नहीं

लोगों का कहना है कि सीवर का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है और ओवरफ्लो होकर गंदा पानी वापस कॉलोनी की सड़कों पर भर रहा है। निगम की तरफ से यहां पर नियमित रुप से सफाई नहीं कराई जाती। जिस से यहां पर सड़कों तक पानी भरा रहता है।