HomeFaridabadइन नियमो के साथ खुलेगी औद्योगिक इकाइयां, समय - समय पर जांच...

इन नियमो के साथ खुलेगी औद्योगिक इकाइयां, समय – समय पर जांच के लिए जिलाधीश यशपाल यादव द्वारा बनाई गई कमेटियां।

Published on


जिलाधीश यशपाल यादव के आदेश अनुसार लॉकडाउन अवधि में 10 कर्मचारियों वाले उद्योगों, औद्योगिक संस्थानों एवं व्यावसायिक संस्थानों, जिन्हें सरल पोर्टल पर आटो मोड से काम करने की अनुमति मिली है, की चेकिंग के लिए क्षेत्रवार तीन कमेटियां गठित की गई है।

ये कमेटियां अपनी इन यूनिटों की निगरानी करेंगी तथा अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव व उपायुक्त का भेजना सुनिश्चित करेंगी। जिलाधीश ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा प्रतिदिन कोविड-19 की मानीटरिंग मीटिंग लेते हैं, जिसमें निर्णय लिया गया कि 10 कर्मचारियों तक की यूनिट से मेडिकल सुरक्षा के संबंध में स्व घोषित प्रमाण पत्र भी लिया जाए।

जिलाधीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए औद्योगिक संस्थानों को कुछ शर्ताें के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। ऐसे में इनकी निरंतर मानीटरिंग की आवश्यकता है, ताकि एमएचए द्वारा दिशा-निर्देशों की अनुपालना हो सके।

रेड जोन में जिन कंपनियों को उत्पादन करने की 50% श्रमिकों के साथ छूट मिली है उनमें सामाजिक दूरी के मापदंड अपनाए जा रहे हैं या नहीं इसकी जांच को लेकर भी कमेटियां बनाई गई हैं जॉन वॉइस कमेटियों में अधिकारियों के साथ औद्योगिक संगठनों के एक-एक प्रतिनिधि भी शामिल किए गए है ताकि कमेटियों के निरीक्षण पर कोई आरोप प्रत्यारोप ना लग पाए जिला उपायुक्त यशपाल यादव कार्य है अहम कदम है और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मांग पर उठाया गया कदम है इस पर खबर जानी चाहिए।

जिलाधीश ने बताया कि फरीदाबाद उपमंडल के लिए गठित प्रथम कमेटी में एचएसआईआईडीसी के संपदा अधिकारी विकास चैधरी प्रभारी होंगे, जबकि उनके साथ एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार, जिला उद्योग केंद्र के निरीक्षक दीपक कुमार तथा औद्योगिक संगठन के कार्यकारी निदेशक परविंदर सिंह सदस्य होंगे।

इसी प्रकार बल्लबगढ़ उपमंडल स्तरीय दूसरी कमेटी में जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक आई.एस. यादव इंचार्ज होंगे और इनके साथ एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक ललित जोरा, जिला उद्योग केंद्र के निरीक्षक मनजीत सिंह तथा आईएमटी औद्योगिक संगठन के सदस्य कृष्ण कुमार बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। बड़खल उप मंडल स्तरीय तृतीय कमेटी में उप श्रम आयुक्त सुधा चैधरी को प्रभारी बनाया गया है, जबकि उनके साथ सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उप निदेशक धर्मेंद्र सिंह, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सर्कल-1 के सहायक निदेशक नवीन हुडडा तथा औद्योगिक संगठन के सदस्य एम.आर. गुलाटी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

रेड जोन में जिन कंपनियों को उत्पादन करने की 50% श्रमिकों के साथ छूट मिली है उनमें सामाजिक दूरी के मापदंड अपनाए जा रहे हैं या नहीं इसकी जांच को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं जॉन वॉइस कमेटियों में अधिकारियों के साथ औद्योगिक संगठनों के एक-एक प्रतिनिधि भी शामिल किए गए है ताकि कमेटियों के निरीक्षण पर कोई आरोप प्रत्यारोप ना लग पाए जिला उपायुक्त यशपाल यादव कार्य है अहम कदम है और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की मांग पर उठाया गया कदम है इस पर खबर जानी चाहिए

Latest articles

बल्लभगढ़ शहर का सबसे बड़ा पार्क होगा छोटा, कल्पना चावला सिटी पार्क की जमीन पर है विवाद!

हरियाणा पंजाब के हाई कोर्ट ने शहर के सबसे बड़े कल्पना चावला सिटी पार्क...

फरीदाबाद की सोसाइटी में भेजे जा रहे है गलत बिल, आरडब्लूए का कहना है कि सिर्फ कुछ लोगों को है दिक्कत।

प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में एक गलत बिलिंग को लेकर रेजिडेंट और आरडब्ल्यूए आमने-सामने हैं।...

फरीदाबाद की यह स्पेशल बसें लेकर जाएंगी हिल्स स्टेशन, जानिए पूरी खबर।

इन दिनों हरियाणा रोडवेज की बसों से संबंधित कई खबरें सामने आ रही है।...

बल्लभगढ़ में 1 सप्ताह पहले बनी हुई सड़क लगी उखड़ने जाने पूरी खबर।

बल्लमगढ़ की आगरा नहर से लेकर तिगांव तक करीब 74 लाख खर्च करके बनाई...

More like this

बल्लभगढ़ शहर का सबसे बड़ा पार्क होगा छोटा, कल्पना चावला सिटी पार्क की जमीन पर है विवाद!

हरियाणा पंजाब के हाई कोर्ट ने शहर के सबसे बड़े कल्पना चावला सिटी पार्क...

फरीदाबाद की सोसाइटी में भेजे जा रहे है गलत बिल, आरडब्लूए का कहना है कि सिर्फ कुछ लोगों को है दिक्कत।

प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में एक गलत बिलिंग को लेकर रेजिडेंट और आरडब्ल्यूए आमने-सामने हैं।...

फरीदाबाद की यह स्पेशल बसें लेकर जाएंगी हिल्स स्टेशन, जानिए पूरी खबर।

इन दिनों हरियाणा रोडवेज की बसों से संबंधित कई खबरें सामने आ रही है।...