एक राजा का काम होता है कि उसके आस पास सभी खुशहाल रहे है इसको लेकर एउ अपनी अपनी हर कोशिश करता है ताकि उसके क्षेत्र को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े आज आप सोच रहे होंगे कि यह क्यों बोला जा रहा है देश में तो राजा प्रजा वाला सिस्टम ख़त्म हो गया है
दरअसल में बात कर रही हूं तिगांव क्षेत्र प्रतिनिधि राजेश नागर की , विधायक राजेश नागर ने तिगांव स्थित राजकीय महाविद्यालय में नववर्ष का स्वागत हवन के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ ईश्वर कुमार के साथ विधायक राजेश नागर ने हवन में समिधा डाली।
इस अवसर पर विधायक श्री नागर ने कहा कि हवन करना सभी के लिए अच्छा है। इससे हम अपनी संस्कृति के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं वहीं हम पर्यावरण को भी शुद्ध करने का कार्य करते हैं। हमें अपने मांगलिक अवसरों पर हवन अवश्य ही करना चाहिए।
विधायक राजेश नागर ने हवन कर क्षेत्रवासियों के कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ ईश्वर कुमार ने बताया कि कॉलेज में हमेशा ही हवन का आयोजन किया जाता है। लेकिन आज नववर्ष के स्वागत के लिए हवन का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय मौजिज हस्तियों ने भी भागीदारी की है।