नगर निगम ने किया काम का बंटवारा, सड़क, सीवर और पेयजल एफएमडीए के खाते में

0
244

नगर निगम अपने काम का बोझ कम करने के लिए सड़क, सीवर और पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी अब फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) को सौंपेगा। इसके अलावा नगर निगम की इंजीनियरिंग शाखा ने 30 मीटर या इससे अधिक चौड़ी सड़कों को भी एफएमडीए के हवाले करने का निर्णय किया है।

एफएमडीए के पास बुनियादी सुविधाओं की सेवा जाने के बाद शहर में सीवर, पेयजल और सड़कों के हालात सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है। एफएमडीए को नगर निगम का कार्य बांट देने से निगम का बोझ कम होगा, तो साथ ही शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

अभी तक की स्थिति की बात करें, तो हर वर्ष पेयजल किल्लत के मुद्दे पर गर्मी में लोग परेशान हो जाते हैं। सीवर जाम की भी समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। लेकिन अब उम्मीद है कि आगे सुधार होगा।

नगर निगम ने किया काम का बंटवारा, सड़क, सीवर और पेयजल एफएमडीए के खाते में

नगर निगम की तरफ से एनआईटी तीन नंबर, पैरिफेरल रोड, सेक्टर 9-10 डिवाइडिग रोड, 14-15 डिवाइडिग रोड, सेक्टर 12-15 डिवाइडिग रोड, सेक्टर 16-17 डिवाइडिग रोड, हार्डवेयर से सोहना टी पाइंट वाली रोड एफएमडीए के खाते मे चली जाएगी।

बाटा, नीलम तथा बड़खल फ्लाईओवर भी एफएमडीए के खाले मे जाएगा। नगर निगम के अधीक्षण अभियंता रवि शर्मा का कहना है कि काम के बंटवारे का प्रस्ताव बनाकर एफएमडीए को भेज दिया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही सारा सिस्टम भी एफएमडीए के हवाले किया जाएगा।