शिक्षक दिवस जयंती पर सावित्रीबाई फुले जी को किया नमन, बेटी पढ़ाओ को दिया बढ़ावा

0
415

आज 3 जनवरी 2021 को आदरणीय माता सावित्रीबाई फुले जी का शिक्षक दिवस जयंती पर हमारे  आदरणीय श्री रमेश गुलिया एसीपी ट्रैफ़िक पुलिस बल्लबगढ़  व रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) की टीम ने आज जिला ट्रैफ़िक थाने में माता की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।

इस मोके पर एसीपी साहब ने बताया की  आदरणीय माता जी भारत की पहली महिला अध्यापिका व समाजसेविका थी देश में समाज के लिए  आदरणीय माता जी ने अनेको कार्य करे आदरणीय माता जी हमेशा कहती थी बेटियों को खूब पढ़ाओ  व आगे बढ़ने का मोका अवश्य दे।

शिक्षक दिवस जयंती पर सावित्रीबाई फुले जी को किया नमन, बेटी पढ़ाओ को दिया बढ़ावा

आज इस मोके पर सरदार देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सैनी , सौरव बिंदल व विशाल अरोडा मोजूद रहें ट्रैफिक टीम की तरफ से एएसआई अजीत सिंह, मोहम्मद कासिम, प्रदीप एवं बलवीर सिंह उपस्थित रहे