एक दिन की बारिश में सड़के बनी स्वीमिंग पूल, नगर निगम के दावों की खुली पोल

0
259

शहर में रविवार को हुई बारिश ने नगर निगम के दावो की पोल खोलकर रख दी है, शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। कॉलोनियों में जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा नेशनल हाईवे के किनारे पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही। वहीं नगर निगम के उन दावों की पोल खुल गई, जिसमें जलभराव को रोकने के लिए निगम ने बेहतर ड्रैनेज सिस्टम होने की बात कही गई थी।

शहर में सुबह 5 बजे से ही हल्की बरसात शुरू हो गई थी। दोपहर 12 बजे के बाद बरसात ने अपनी रफ्तार तेज कर ली थी, जिसकी वजह से शहर की सड़को पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जलभराव का असर बड़खल चौक, ओल्ड फरीदाबाद चौक, अजरौंदा चौक, बाटा चौक की सड़को पर देखने को मिला। इससे जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।

एक दिन की बारिश में सड़के बनी स्वीमिंग पूल, नगर निगम के दावों की खुली पोल

बारिश के कारण गाड़ियों की रफ़्तार रही धीमी

जलभराव के बीच गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी नज़र आयी। वहीं बारिश की वजह से डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, भारत कॉलोनी, पर्वतिया कॉलोनी, हनुमान नगर, राहुल कॉलोनी, धीरज नगर, संतोष नगर, शिव एन्क्लेव, बसंतपुर कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, गांधी कॉलोनी रेलवे रोड आदि की गलियों में जलभराव हो गया। उधर, सेक्टर-7, 9, 16, 17, 19, 28, 29, 37 की कई सड़कों पर स्वीमिंग पूल (जलभराव) नजर आया।

बारिश के बीच नाले का पानी मिल जाने से सड़कों से पैदल निकलने वालों को परेशानी उठानी पड़ी। दूषित पानी के बीच से निकलने के लिए हर कोई ऑटो व रिक्शे का सहारा ले रहा था। अजरौंदा मेट्रो के पास नेशनल हाईवे पर पानी इस कदर भरा था कि वहां से पैदल निकलना तक मुश्किल था। साथ ही साथ कई गाड़ियां, ऑटो ज्यादा जल भराव के कारण बंद पड़े नज़र आये।