‘द कपिल शर्मा शो ‘ में खोला अनिल कपूर ने दिशा- टाइगर का यह राज़

0
345

प्यार कब छिपा है किसी की नज़रो से, एक न एक दिन तो सामने आ ही जाता है | बात करें बॉलीवुड की तो यहाँ ये प्रक्रिया काफी लम्बे वक़्त से चली आ रही है, ऐसे में कई एक्टर्स इस्पे खुलकर बात नहीं करते |

चाहे बात हो अमिताभ बच्चन और रेखा की , ऐसे कई स्टार्स और कपल्स है जो कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं करते ।

'द कपिल शर्मा शो ' में खोला अनिल कपूर ने दिशा- टाइगर का यह राज़

ठीक ऐसे ही लम्बे समय से रिलेशनशिप में रह रहे दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ अक्सर मीडिया के सामने अपने रिश्ते को कबूल करने से कतराते रहे लेकिन कहते हैं न इश्क़ छिपाए नहीं छिपता |

दिशा पटानी- टाइगर श्रॉफ

अक्सर दोनों को लंबे वक्त से साथ में देखा जा रहा है। दिशा और टाइगर को डिनर डेट पर भी देखा जाता है। फंक्शन हो या पार्टी यह दोनों स्टार हमेशा एक साथ नज़र आते हैं।

इतना ही नहीं लॉक डाउन के दौरान दिशा ने अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त टाइगर के घर पर गुज़ारा। लेकिन बावजूद इसके यह दोनों स्टार कभी भी खुलकर अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं करते हैं।

दर्शको का पसंदीदा प्रदर्शन ‘ द कपिल शर्मा शो ‘ में अनिल कपूर के साथ टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी नज़र आए | शो के दौरान अनिल कपूर से कपिल शर्मा द्वारा पूछा गया सवाल कि वह किस ऐक्टर की डाइट को चुराना चाहेंगे, जिस पर अनिल कपूर ने बिना किसी देरी के टाइगर श्रॉफ का नाम लिया।

'द कपिल शर्मा शो ' में खोला अनिल कपूर ने दिशा- टाइगर का यह राज़

अपनी बात को पूरी करते हुए अनिल कपूर बोले, ‘हालांकि टाइगर ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी की डायट चुरा ली है ‘| वैसे अभी तक अनिल कपूर और टाइगर श्रॉफ ने साथ काम नहीं किया है, हालांकि अनिल कपूर और दिशा पटानी के साथ फिल्म ‘मलंग’ में काम कर चुके हैं।

वहीं टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने फिल्म ‘बागी 2’ में साथ काम किया है | अगर बात करें दिशा पटानी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो – दिशा अब सलमान खान के साथ ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड’ भाई में नज़र आएंगी।

इसके अलावा दिशा मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलन 2’ में जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया के साथ भी नज़र आएंगी।

Written by – Aakriti Tapraniya