रास नहीं आई मंत्री मूलचंद शर्मा को उनकी विधानसभा में लापरवाही, ठेकेदार हुए ब्लैक लिस्ट

0
239

बल्लभगढ़ स्थित रस्ट हाउस में नगर निगम, बिजली बोर्ड समेत डब्लूडी व फारेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों संग एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री व बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा की गई।

बैठक में मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा उनकी विधानसभा क्षेत्र यानी कि बल्लभगढ़ में चल रहे विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर नकेल कसते हुए ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दूसरा टेंडर जारी कर काम पूरा कराने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए।

रास नहीं आई मंत्री मूलचंद शर्मा को उनकी विधानसभा में लापरवाही, ठेकेदार हुए ब्लैक लिस्ट

इसके अलावा बैठक में मंत्री ने मौजूद सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट कह दिया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा किए गए घोषणा के तहत जो भी कार्य अभी भी कछुए की चाल से चल रहे हैं उन्हें तीव्र किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही परिवहन मंत्री ने निगम के अधिकारियों को शहर में बनाए जा रहे ऑडिटोरियम, लघु सचिवालय व रैन बसेरा के अलावा शहर में चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए।

वही विकास कार्यों की बाबत चर्चा करते हुए मंत्री ने निगम अधिकारियों से सेक्टर 3 गुडगांव कैनाल से लेकर तिगांव रोड तक करीब दो करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली सड़क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क के बनते ही बल्लभगढ़ से सेक्टर-10 की तरफ फरीदाबाद जाने के लिए बहुत ही सुगम हो जाएगी। जिसका लाभ आमजन भी उठा सकेंगे।

रास नहीं आई मंत्री मूलचंद शर्मा को उनकी विधानसभा में लापरवाही, ठेकेदार हुए ब्लैक लिस्ट

दरअसल, जहां लोग अभी तक के गांव से बल्लभगढ़ अथवा फरीदाबाद आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था अब इस सड़क के माध्यम से यह परेशानी भी हल हो जाएगी। मंत्री ने बताया कि
डिवाइडर के दोनों तरफ 24-24 फुट की रोड और बाकी हिस्से में टाइल लगाने की योजना भी तैयार की जा चुकी है।

जल्द ही इस योजना को पूरा कराया जाएगा। उनका कहना यदि यह रोड डबल बन जाएगा तो जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। जहां अभी तक लोगों को घंटों जाम में इंतजार करना पड़ता था अब उनके लिए यह सफलता भी जल्दी उपलब्ध करवाई जाएगी।