बारिश के मौसम मे उठाय स्वाद भरे खाने का लुफ्त, फरीदाबाद के इन खास ढ़ाबो के साथ

0
551

बारिश के वक़्त लोगों का ज़ी कुछ स्वादिष्ट खाने का करता है और इसी के चलते वह यहाँ- वहाँ कुछ अच्छा खाने की तलाश में निकल जाते हैं, अगर आपकी भी तलाश जारी है तो आपको बता दें यहां आपका रुकने का समय आ गया है।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ जगह व स्ट्रीट फूड से रुबुरु कराएंगे जहाँ आप विभिन्न प्रकार के भोजन का स्वाद ले सकते हैं वो भी कम दामो में।

बारिश के मौसम मे उठाय स्वाद भरे खाने का लुफ्त, फरीदाबाद के इन खास ढ़ाबो के साथ

● जंक्शन ढ़ाबा

जंक्शन ढ़ाबा सेक्टर 12 फरीदाबाद उन स्थानों में से एक है जहाँ आप सबसे बेहतरीन खाने का स्वाद ले सकते हैं। जंक्शन ढ़ाबा स्पष्ट रूप से अपनी पनीर टिक्का व कबाब के लिए जाना जाता है। आप यहां शाम के वक़्त अक्सर लोगों की भीड़ देख सकतें हैं।

बारिश के मौसम मे उठाय स्वाद भरे खाने का लुफ्त, फरीदाबाद के इन खास ढ़ाबो के साथ

● धर्मा ढ़ाबा

सैक्टर 12 में धर्मा ढ़ाबा की तंदूरी नान चाप लोगों का पसंदीदा है, यहां अक्सर शाम के समय लोगो की भिड़ जमा हो जाती है तो अगर आप भी तंदूरी नान खाने के शौकीन हैं तो धर्मा ढ़ाबा आप आज़मा  सकते हैं।

बारिश के मौसम मे उठाय स्वाद भरे खाने का लुफ्त, फरीदाबाद के इन खास ढ़ाबो के साथ

● बाबा चाट भंडार

गोलगप्पे का नाम सुनते ही अक्सर लोगो के मूह में पानी आ जाता है। सैक्टर 16 का बाबा चाट भंडार यह जगह शहर में बेहतरीन गोलगप्पों के लिए जानी जाती है। लोगो को यहां की आलू चाट भी काफी पसंद आती है बाबा चाट भंडार पर आप किसी भी वक़्त जा सकते है क्योंकि पानी पूरी का कोई समय नही होता।

बारिश के मौसम मे उठाय स्वाद भरे खाने का लुफ्त, फरीदाबाद के इन खास ढ़ाबो के साथ

● पिज़्ज़ा लाइव

अगर आपको पिज्जा पसंद है तो मेरा सुझाव है कि आप सस्ते में एनआईटी में पिज़्ज़ा लाइव के लिए जाएं, सस्ते दरों में आप इसे आज़मा सकते हैं, क्योंकि वे फरीदाबाद में सबसे अच्छा पिज्जा परोसते हैं।

बारिश के मौसम मे उठाय स्वाद भरे खाने का लुफ्त, फरीदाबाद के इन खास ढ़ाबो के साथ

● रेड ड्रेगन

मोमोस खाना आज हर कोई पसंद करता है और अगर आप भी मोमोस लवर है तो आपको सैक्टर 14 का रेड ड्रेगन के तन्दरूरि मोमोस व चिकन रोल्स का स्वाद ज़रूर लेना चाहिए।

बारिश के मौसम मे उठाय स्वाद भरे खाने का लुफ्त, फरीदाबाद के इन खास ढ़ाबो के साथ

Written by: Isha singh