सीएम योगी के आगे हरियाणा की नाक कटी, सुरक्षा व्यवस्था देख दिल्ली रवाना हुए योगी

0
250

बुधवार को बाबा मस्तनाथ मठ में ब्रह्मलीन पुजारी हजारी नाथ योगी की तेइया विधि पूजन में देश भर से जहां नाथ संप्रदाय व अन्य संप्रदाय के साथ महात्मा विराजमान हुए थे। इसी मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शिरकत करनी थी।

जिसके चलते हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने सुरक्षा चक्र बनाते हुए पूरे मठ को सुरक्षा कवच दिया हुआ था।। इतना ही नहीं प्रदेश के स्पेशल कमांडो को मठ के चारों ओर तैनात किया हुआ था।

सीएम योगी के आगे हरियाणा की नाक कटी, सुरक्षा व्यवस्था देख दिल्ली रवाना हुए योगी

इतनी तैयारियों के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोहतक के मस्त नाथ मठ नहीं पहुंच सके। कारण यह बताया जा रहा है कि बुधवार को घना कोहरा था जिसके चलते सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी।

जानकारी के मुताबिक सीएम के हेलीकॉप्टर को पायलट द्वारा बाबा मस्तनाथ शिक्षण संस्थान के हेलीपैड पर दो बार लैंडिंग कराने का प्रयास किया लेकिन हेलीपैड दिखाई ना देने के चलते प्रयास असफल रहा।

सीएम योगी के आगे हरियाणा की नाक कटी, सुरक्षा व्यवस्था देख दिल्ली रवाना हुए योगी

खराब मौसम को देख जनता और संतों की उम्मीद भी खोती हुई दिखाई दे रही थी। वहीं दोपहर बाद भी हेलीकॉप्टर की आवाज गूंजी तो लोग खुशी से झूम उठे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं।

परंतु बाबा मस्तनाथ मठ के पास घना कोहरा होने के चलते हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का पहला प्रयास असफल रहा तो कुछ मिनट बाद पायलट ने दोबारा लैंडिंग का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

सीएम योगी के आगे हरियाणा की नाक कटी, सुरक्षा व्यवस्था देख दिल्ली रवाना हुए योगी

वहीं यह भी बताया जा रहा है कि एक्सपर्ट द्वारा कोहरे में पायलट को लैंडिंग करने का सिगनल भी दिया लेकिन दृश्यता कम होने के चलते इसका लाभ नहीं मिला। अंत में दो बार प्रयास करने के बाद हेलीकॉप्टर को वापस दिल्ली रवाना होना पड़ा।

उधर लोगों उम्मीद का करते रहे की सीएम योगी आदित्यनाथ सड़क सड़क मार्ग से होते हुए रोहतक आ सकते हैं। परंतु उधर दिल्ली हरियाणा सीमा पर बैठे सैकड़ों किसानों के आंदोलन के चलते वह रोहतक में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए।

सीएम योगी के आगे हरियाणा की नाक कटी, सुरक्षा व्यवस्था देख दिल्ली रवाना हुए योगी

पीठाधीश्वर, बाबा मस्त नाथ मठ के बाबा बालक नाथ योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीएम के हेलीकॉप्टर ने दो बार लैंडिंग का प्रयास किया लेकिन खराब मौसम के चलते सफलता नहीं मिली। सीएम की सुरक्षा को देखते हुए पायलट ने अधिक जोखिम नहीं लिया और वह वापस रवाना हो गए।