इरफान खान की यह ख्वाहिश कभी नहीं हो सकी पूरी, आज भी करते हैं फैंस के दिलों पर राज

0
414

इरफान खान भारतीय फिल्म अभिनेता थे और वो बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे इरफान खान का जन्‍म 7 जनवरी 1967 राजस्थान के जयपुर शहर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। आज इरफान खान का 54वां जन्मदिन है।

इरफान खान की यह ख्वाहिश कभी नहीं हो सकी पूरी, आज भी करते हैं फैंस के दिलों पर राज

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान दुनिया में तो नहीं हैं लेकिन वो अपने फैंस के दिल में जरूर बसे हुए हैं।उनकी शुरुआती दिनों में क्रिकेट में दिलचस्पी थी लेकिन पैसों की कमी के चलते वो क्रिकेट में आगे नहीं बढ़ पाए। पर उन्होंने हार नहीं मानी और कुछ समय के बाद फिर उन्होंने अभिनय में हाथ आजमाया उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपना पहला कदम रखा और फिर क्या था सब लोग उन्हे उनके काम से जानने लगे।

इरफान खान की यह ख्वाहिश कभी नहीं हो सकी पूरी, आज भी करते हैं फैंस के दिलों पर राज

व्यवसाय

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे परदे से शुरू की वो अपने शुरूआती दिनों में वे चाणक्‍य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए। ओर लोग उनके किरदारों को काफ़ी ज्यादा पसंद भी करते थे पर इरफान खान उन किरदारो से ज्यादा खुश नहीं थे।उन्हे अपनी ज़िन्दगी से कुछ और ही उम्मीदे थीं। इरफान खान के फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘सलाम बाम्‍बे’ में एक छोटे से रोल के साथ हुईा इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में छोटे बड़े रोल किए और अपनी एक अलग पहचान बनाई।

इरफान खान की यह ख्वाहिश कभी नहीं हो सकी पूरी, आज भी करते हैं फैंस के दिलों पर राज

तिग्मांशु धूलिया

तिग्मांशु धूलिया भारतीय हिन्दी फिल्म उद्योग बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध निर्माता, निर्देशक और अभिनेता हैं। तिग्मांशु धूलिया,इरफान खान के कारीबी दोस्तो में से एक है तिग्मांशु धूलिया इरफान खान की ज़िन्दगी में एक उमीद की किरन बन कर सामने आए। उनकी बनाई हुई फ़िल्म हासिल ने तो जैसे इरफान खान की ज़िन्दगी बदल कर रख दी। फ़िल्म हासिल से इरफान को मानो जैसे भारतीय सिनेमा में एक पहचान मिल गई।फिर क्या था इरफान खान एक के बाद एक फिल्मों में नजर आने लगे और अपने फिल्मी करियर में आगे बढ़ते रहे और कभी फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

इरफान खान अब एक जानीमानी हस्तियों में से एक थे।उन्होंने काफ़ी फेमस फिल्मों में काम किया है जैसे की लाइफ ऑफ़ पाई,हिंदी मीडियम,द लंचबॉक्स इन फिल्मों में उनके निभाए जाने वाले किरदारो को काफ़ी साहरा गया है
उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि लोगों के दिलों में भी राज़ किया हैं।लोग उन्हे आज भी उनके काम और वैक्तिव को याद करते है।

Written By :- Radhika Chaudhary