फरीदाबाद में इस दिन हो सकती है बारिश , मौसम विभाग ने दी जानकारी

0
475

फरीदाबाद : जिले में बढ़ती ठंड से लोग पहले ही परेशान है और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही ,लेकिन मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार गुरूवार और शुक्रवार को मौसम साफ़ रहने की संभावना जताई जा रही है ।


रविवार को दिल्ली और दिल्ली की एनसीआर क्षेत्र पश्चिम इलाके, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद नॉएडा समेत हरियाणा में तेज़ बारिश हुई , लगातार बारिश होने के कारण कई इलाको में ट्रैफिक जाम की स्तिथि तो उत्पन्न हुई ही सड़को पर जलभराव की समस्या से भी फरीदाबादवासी जूझते नज़र आए ।

फरीदाबाद में इस दिन हो सकती है बारिश , मौसम विभाग ने दी जानकारी

लेकिन मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आज और कल (गुरुवार और शुक्रवार ) मौसम साफ़ रहने की संभावना बताई है ।

एक बार फिर इन शहरो में होगी बारिश

सोमवार से लगातार हो रही बारिश और ख़राब मौसम से न सिर्फ किसान बल्कि आम लोग भी परेशान होते नज़र आए , मौसम विभाग के मुताबित बुंदलशहर, जहांगीराबाद, सिकंराबादा, गुलौठी, सियाना, खुर्जा के उत्तर प्रदेश इलाको में हो सकती है बारिश ।

फरीदाबाद में इस दिन हो सकती है बारिश , मौसम विभाग ने दी जानकारी

साथ ही औरंगाबाद, फरीदाबाद, शामली, गाजियाबाद, जट्टारी, मेरठ, बागपत, ग्रेटर नॉएडा, नॉएडा, दादरी, हापुड़ जैसे इलाको में भी बारिश होने की संभावना है ।

समस्या से जूझता रहा शहर

वही गुरुवार को भी आसमान में बादल छाए रहे जिसके कारण तापमान में गिरावट आ गई और लोगो को एक फिर कपकपाती ठंड का एहसास होने लगा , दो पहले हुई बारिश के कारण फरीदाबाद की सड़के गंदगी और कीचड़ से सराबोर हो गई ।

फरीदाबाद में इस दिन हो सकती है बारिश , मौसम विभाग ने दी जानकारी

जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए यह काफी बड़ी परेशानी बनकर सामने आयी ।लेकिन फिर भी आज और कल बारिश न होने की वजह से लोगो को इससे काफी राहत मिलेगी साथ ही लोग अपनी दिनचर्या को समय से पूरा कर पाएंगे ।