लॉकडाउन के दौरान बिना परमिशन के शादी करने के बाद कोर्ट पहुंची युवती पर हुआ केस दर्ज।

0
554

लॉक डाउन एवं अन्य रोकथाम के बावजूद भी फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और अभी तक फरीदाबाद में इस वायरस के कारण 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कुल 147 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

लेकिन संक्रमित मरीजों के संख्या और मृत्यु के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी के बाद भी फरीदाबाद में जमकर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है और लोग जमकर लॉक डाउन के नियमों की अव्हेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

इसी के चलते फरीदाबाद के सेक्टर 10 से एक मामला सामने आया है जिसमें युवक एवं युवक एवं युवती ने बिना प्रशासन की अनुमति लिए शादी कि जिनपर सेक्टर 8 पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

फरीदाबाद के सेक्टर-8 पुलिस का कहना है कि सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली एक युवती ने बराही तालाब ओल्ड फरीदाबाद निवासी एक युवक के साथ सेक्टर 65 स्थित आर्य समाज मंदिर में 7 मई को शादी कर ली। इसके लिए अथॉरिटी से कोई परमिशन भी नहीं ली। पुजारी राकेश ने इन दोनों की शादी कराई।

युवतियों ने मंदिर से सर्टिफिकेट लेकर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश गर्ग की कोर्ट में प्रोटेक्शन मांगने पहुंच गईं, लेकिन कोर्ट से इसे लॉकडाउन का उल्लंघन माना और सेक्टर 8 की पुलिस ने युवती, उसके पति और मंदिर के पंडित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसी तरह दिल्ली के यमुना विहार की रहने वाली एक युवती ने एसजीएम नगर निवासी एक युवक से आर्य समाज मंदिर ऊंचा गांव में 14 मई को शादी कर कोर्ट में प्रोटेक्शन मांगने पहुंच गई। जिनपर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here