चीनी वास्तु शास्त्र में फेंगशुई के अनुसार जीवन को सुखी और सफल बनाने के कई तरीक़े बताए गए है फेंगशुई प्रोडक्ट इसमें हमारी मदद करते है। फेंगशुई वास्त्र शास्त्र की तरह ही नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकारात्मक वातावरण प्रदान करने का काम करते हैं
फेंगशुई चीन का वस्तु शास्त्र है घर का निर्माण कहां करे कौनसी चीज कहा रखें ,ऐसी कौनसी चीज है जिससे घर में सकारात्मक वातावरण बना रहे है। फेंगशुई के अनुसार ऊंट संघर्ष का प्रतीक है।ऊंट एकमात्र ऐसा जानवर है जो विपरीत परिस्थिति में बिना कुछ खाए पीए भी कहीं दिनों तक चल सकता है और अपनी सवारी को उसकी मंज़िल तक पहुंचा देता है।
ऊंट वास्तु में कठिन श्रम के प्रतीक के रूप में देखा जाता है यदि आपके व्यवसाय में लाभ नहीं हो रहा या आप अपने व्यवसाय में ध्यान नहीं दे पा रहे है आपका ध्यान भटक रहा है तो ऊंट को लगाना काफी अच्छा उपाय है।
आप जिसके साथ भी व्यवसाय कर रहे हैं, उसके साथ आपके संबंध अच्छे रखने में यह प्रयोग स्थायित्व व दृढ़ता की भावना पैदा करता है। इसी प्रकार युवा वर्ग के लोगों को अपने करियर में बार-बार असफलता का सामना करना पड़ रहा है और लगातार प्रयास करने के वाबजूद सफलता प्राप्त नहीं हो रही है ऊंट फेंगशुई उनका ध्यान किरण केन्द्र रहने में मदद करता है एवं करियर संबंधी परेशानियों को दूर करने में सहायता करता है।
अगर आप बुरे वक़्त से गुजर रहे है तो घर में ऊंट फेंगशुई की स्थापना करे ये आपको और आपके परिजन को सकारात्मक रहने में मदद करता है अगर आपका पैसा कहीं फसा हुआ है तो दो कूंब वाला ऊंटों का जोड़ा घर में स्थापित करें।ऊंट फेंगशुई को घर या ऑफिस में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखें।
भारत में वास्तु शास्त्र को काफी महत्व दिया जाता है लोग कोई भी काम वस्तु शास्त्र के अनुसार करते है।
Written By :- Radhika Chaudhary