बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने लगवाया महामारी का टीका, लगने के बाद कहा….

0
243

सुपरहिट फिल्मों की अदाकारा शिल्पा शिरोडकर काफी समय से इंडस्ट्री से गायब थी, हालांकि उनकी डेली अपडेट इंस्टाग्राम पर जारी है । हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है।

दरसल शिल्पा कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बनी । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जहाँ वो सेल्फी लेते हुए नज़र आयी ।

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने लगवाया महामारी का टीका, लगने के बाद कहा….

शिल्पा ने ब्लू मास्क लगाया हुआ है और साथ ही उनकी बाह पर पट्टी लगी हुई है |अब शिल्पा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है।

बता दें कि शिल्पा के अलावा अभी तक किसी भी भारतीय एक्ट्रेस ने वैक्सीन नहीं लगवाई है।इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, वैक्सिनेडे और सुरक्षित, थैंक यू यूएई।

उनके फैंस ने इस तस्वीर पर काफी रियेक्ट किया और सेफ रहने की बात कही |वहीं उनके एक फैन ने कमेंट करके लिखा, ‘ हमेशा सेफ और तंदुरुस्त रहिये मेरी सुपरस्टार|

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने लगवाया महामारी का टीका, लगने के बाद कहा….

शिल्पा ने इसका रिप्लाई देते हुए लिखा ‘थैंक्यू माई डिअर श्रुति’| भले ही शिल्पा बॉलीवुड से अपना रिश्ता छोड़ चुकी हो लेकिन अपने फैंस के लिए वो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है |

शिल्पा ने अपने करियर में काफी बेहतरीन फिल्में की है जैसे ‘हम ‘, ‘ बेवफा सनम ‘, ‘गोपी किसान ‘, ‘ अपराधी’ और भी जिन्हे खूब सरहाना गया | इंस्पेक्टर हीना का बेहतरीन किरदार जो शिल्पा शिरोडकर ने फिल्म ‘ खुदा गवाह ‘में निभाया उसको काफी पसंद किया गया था |

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने लगवाया महामारी का टीका, लगने के बाद कहा….

गौरतलब है कि शिल्पा जानी-मानी अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं|वो अपने पति और बेटी के साथ दुबई में रहती हैं|शादी होने के बाद शिल्पा और उनके पति पांच साल तक लॉन्ग डिस्टेंस में रहे। फिर वह दुबई चली गई।

शिल्पा ने बताया की वह अपने परिवार के साथ काफी ख़ुशी से दुबई में रहती है और अपने काम को बहुत मिस करती है|

Written by : Aakriti Tapraniya