यदि आप भी ब्याज माफी योजना का लेना चाहते है लाभ, तो करना होगा ये काम।

0
193

संपत्ति कर पर ब्याज माफी की योजना फिर से शुरू हो गई है. जैसे ही ये योजना शुरू हुई तो निगम का खाली पड़ा खजाना भरने लगा है। सिर्फ दो ही दिनों में निगम के खजाने मे 11 लाख रूपये जमा हुए हुए।

इससे पहले 1 से 5 जनवरी के बीच संपत्ति कर से ढ़ाई लाख रुपये ज़मा हुए थे। जिनका अभी तक संपत्ति कर ज़मा नही हुआ है वह लोग 31 मार्च तक इस छूट का लाभ ले सकते है। पिछले वर्ष 31 दिसंबर तक ही संपत्ति कर जमा कराने की छूट दी जा रही है।

यदि आप भी ब्याज माफी योजना का लेना चाहते है लाभ, तो करना होगा ये काम।

छूट खत्म होने के बाद नये साल मे कम लोग ही संपत्ति कर जमा कराने आ रहे थे। 5 जनवरी की शाम को सरकार ने फिर से छूट का लाभ लेने के आदेश जारी कर दिए गए। मौज़ूदा वर्ष का संपत्ति कर जमा कराने पर पहले की तरह ही 10 फीसदी की छूट दी जा रही है।

2010 – 2011 से 2016 – 17 तक पूरी राशि जमा कराने पर 25 प्रतिशत छूट का भी प्रावधान है। निगमायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि लोग संपत्ति कर जमा कराये और योजना का लाभ उठाये।