हवलदार को पांच लाख रुपये के साथ रंगे हाथों किया काबू, करोड़ो का है मामला।

0
236

कॉलसेंटर संचालक से करोड़ों रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में फरीदाबाद विजिलेंस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक हवलदार को पांच लाख रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है जबकि दूसरा आरोपी एक फार्म हाउस संचालक है, जिस पर पीड़ित को अपने फार्म पर रखने का आरोप है।

इस मामले में हुई पूछताछ में दो वरिष्ठ अधिकारियों के नाम सामने आए हैं। विजिलेंस की टीम इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दो बड़े अधिकारियों के नाम सामने आए हैं जो आरोपी थाना प्रभारी विशाल के रिश्तेदार बताएं जा रहे हैं।

इन अधिकारियों में से एक अधिकारी काफी समय तक गुरुग्राम में अच्छे पदों पर कार्यरत रह चुका है जबकि, दूसरा अधिकारी इससे भी भी ऊंचे पद पर आसीन है। स्थिति यह है कि इस मामले को पूरी तरह से लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है।

मामले की अभी तक कि जांच में यह सामने आया है कि कॉलसेंटर संचालक नवीन भूटानी व उसके एक दोस्त ने मिलकर पार्टनरशिप में कॉलसेंटर का काम किया था। किसी बात पर कहासुनी के बाद उसके सहयोगी ने अपने पैसे वापस मांगे।

हवलदार को पांच लाख रुपये के साथ रंगे हाथों किया काबू, करोड़ो का है मामला।

पैसे देने में जब आनाकानी होने लगी तो सहयोगी ने थाना प्रभारी विशाल से संपर्क किया। विशाल ने कृष्ण यादव के फार्म पर नवीन भूटानी को बुलाया और यहां उससे 57 लाख रुपये लिए गए। नवीन के सहयोगी ने एक लैपटॉप की मांग की जिसमें कंपनी का डेटा था।

इस लेपटॉप को देने से नवीन से इनकार किया और मामला बिगड़ गया। इधर पैसे का लेनदेन मोटा होने के कारण थाना प्रभारी ने भी कुछ हिस्सा बटोरने की योजना बनाई। इसके बाद हवलदार अमित को भी इस मामले में शामिल किया गया। डील तय हुई कि अमित दस लाख लेने आएगा।

इसी दौरान नवीन ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और बात पुलिस महानिदेशक तक पंहुची। तुरंत फरीदाबाद की टीम को रेड का आदेश मिला और हवलदार को काबू कर लिया गया। अभी तक इस मामले में दो लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक इसमें अभी तीन से चार लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।