सीएम के इस गांव में पहुचंने से हुआ बवाल, तोड़ी स्टेज ,बैरिकेड्स और कुर्सीयां

0
212

कारनाल: किसान आंदोलन का असर दिनों दिन हरियाणा सरकार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है इसी कड़ी में आज हरियाणा के शहर करनाल के गांव कैमला में किसानो द्वारा सरकार का विरोध बड़े ही उग्र रूप से किया जिसमे किसान और पुलिस के बीच झड़प हो हो गई ।

दरअसल हरियाणा के करनाल के कैमला गाँव में किसान बीजेपी द्वारा महापंचायत आयोजित की गई थी जिसमे प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गांव का दौरा करने वाले थे लेकिन हालातो को देखते हुए गाँव का दौरा रद्द कर दिया।

सीएम के इस गांव में पहुचंने से हुआ बवाल, तोड़ी स्टेज ,बैरिकेड्स और कुर्सीयां

इस महा पंचायत को मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधित करना था लेकिन वहाँ पर अनेको किसान काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करने के लिये पहुँच गए पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया लेकिन किसान एक नही सुन रहे ,और लगातार उग्र हो रहे है ।

पुलिस ने उग्र हुए किसानों पर पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दागे गए है लेकिन इससे किसानों का गुस्सा और सातवें आसमान पर चढ़ गया जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया ।

सीएम के इस गांव में पहुचंने से हुआ बवाल, तोड़ी स्टेज ,बैरिकेड्स और कुर्सीयां

पुलिस ने जब किसानों को रोका तो किसानों आसपास के इलाके से वहाँ जमा हो चुके है वही सभी किसानों ने खेतों को ओर चले गए है लेकिन अभी भी पुलिस अभी भी वही तैनात है

कांग्रेस रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साधा निशाना

कॉंग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बीच सीएम खट्टर पर निशाना साधा है उन्होंने ट्विटर के माद्यम से कहा की ” मा.मनोहर लाल जी यह महापंचायत का ढोंग बंद कीजिए इससे अन्नदाताओ की संवेदनाओं एवं भावनाओं से खिलवाड़ करके कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश बंद कीजिए , सवांद ही करना है तो पिछले 46 दिनों से सीमाओं पर धरना दे रहे अन्नदाता से कीजिये

सीएम के इस गांव में पहुचंने से हुआ बवाल, तोड़ी स्टेज ,बैरिकेड्स और कुर्सीयां

किसान आंदोलन अब सरकार के लिए भी मुसीबत का कारण बन गया है इसी कड़ी में आज सीएम की रैली को रद्द की गई किसान संगठन ने विरोध में काले कानून वापस लो के नारे लगा रहे थे, यह सब लोग हेलीपैड की तरफ भी जाने लगे थे , पुलिस द्वारा रोकने पर किसानों ने उपद्रव मचा दिया ।