मुहिम ला रही है रंग, घर के बाहर लोग लगा रहे है बेटियों की नेम प्लेट

0
216

फरीदाबाद : बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ की मुहिम को सही मायनों में साकार करते हुए पार्षद नरेश नंबरदार पार्षद के गांव बढ़ाना में लड़कों के अनुपात में लड़कियों की संख्या में कमी पर पार्षद ने इस मुहिम को साकार कर दिया है

फरीदाबाद के एसडीएम जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में व महिला बाल विकास विभाग फरीदाबाद शहर की परियोजना अधिकारी श्रीमती मीरा जी की अध्यक्षता मैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें घरों के आगे अब पुरुषों की जगह बेटी के नाम की नंबर प्लेट लगाई जाएंगी

मुहिम ला रही है रंग, घर के बाहर लोग लगा रहे है बेटियों की नेम प्लेट

जिसमें घर की पहचान अब पिता की जगह बेटी के नाम से होगी इस मुहिम में वह बेटियां जिनका जन्म जनवरी 2020 दिसंबर 2020 के मध्य में हुआ है उन सभी बेटियों के नाम से नंबर प्लेट उनके घरों के सामने लगाए जाएंगे ताकि बेटियों के नाम से घर की पहचान हो सके ।

इस मौके पर एसडीएम फरीदाबाद व पार्षद ने मिलकर 21 जुलाई 2020 को जन्मी हर्षिता के घर के आगे हर्षिता के नाम की नंबर प्लेट लगाकर विधिवत उद्घाटन किया व बेटियों के लिए कम्बल व खिलौने वितरित किये ।

मुहिम ला रही है रंग, घर के बाहर लोग लगा रहे है बेटियों की नेम प्लेट

इस मौके पर सीडीपीओ मैडम मीरा कुमारी व सुपरवयजर मैडम सुनीता दहिया, आंगनवाड़ी वर्कर अभी हेल्पर सभी बेटियां अपनी माताओं के साथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम के लिये सभी ने मिलकर पार्षद जी का आभार व्यक्त किया