15 जनवरी को होगा तीसरा चरण, करीब 150 लोगों को लगाई जाएगी स्पुतनिक वी वैक्सीन

0
229

कोवैक्सीन को लगवाने वाले लोग स्पुतनिक वी की वैक्सीन को लगवा नहीं सकते हैं। जिले के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 15 जनवरी को वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू होगा। स्पुतनिक वी वैक्सीन डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा रूस में तैयार की गई है। पहला चरण में लिमिटिड लोगों को लगाई थी। वहीं दूसरी चरण में मात्र 20 लोगों को लगाई गई थी। तीसरा चरण 15 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक होने की संभावना है।

एनआईटी 3 नंबर स्थित ईएसआईसी अस्पताल व मेडिकल काॅलेज में दो तरह की महामारी से लड़ने के लिए दो तरह की वैक्सीन लगाई जा रही है । एक वैक्सीन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और फार्मास्युटिकल फर्म भारत बायोटेक के संयुक्त रूप से तैयार की गई कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगनी शुरू हो गई है। पहली डोज करीब 1158 लोगों की लगाई जा चुकी है। वहीं दूसरी डोज अभी तक 150 लोगों को लगी है।

15 जनवरी को होगा तीसरा चरण, करीब 150 लोगों को लगाई जाएगी स्पुतनिक वी वैक्सीन

इस तरह कर सकते है अप्लाई

अगर कोई आम व्यक्ति स्पुतनिक वी वैक्सीन लगवाने के इच्छुक है तो वह ऑनलाइन जाकर अप्लाई कर सकते है। उसके लिए उनको https://form.gle/AsZZdsmiCty9diSQ9 पर जाकर फार्म को भरना होगा। इसके अलावा क्यू आर कोड के चलते अप्लाई। इस वैक्सीन को लगाने के लिए लोगों की उम्र 18 साल से रूप होनी चाहिए व कोई भी व्यक्ति महामारी चपेट में नहीं आया हो।

15 जनवरी को होगा तीसरा चरण, करीब 150 लोगों को लगाई जाएगी स्पुतनिक वी वैक्सीन

कोवैक्सीन लगाने वाले नहीं लगवा सकते है स्पुतनिक वी


अगर किसी व्यक्ति ने कोवैक्सीन लगवा रखी है तो वह स्पुतनिक वी की वैक्सीन को लगवा नहीं सकते है। अगर कोई ऐसा करता है तो उनको किसी भी कंपनी से किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिलेगी। इसके अलावा कोई भी वैक्सीन लगवाने के बाद 6 महीने तक अन्य कोइ ओर वैक्सीन को लगाया नहीं जा सकता है।

ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज व अस्पताल के रजिस्ट्रार डाॅक्टर ए के पांडे ने बताया कि रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। 15 जनवरी से शुरू होने की संभावना है।