कब और कहाँ होगी वरुण – नताशा की शादी ? इतने लोगों को मिलेगा शादी का न्योता ….

0
396

लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। बतया जा रहा है की वरुण और नताशा की शादी एक 5 स्टार होटल में की जाएगी जहाँ करीब 200 लोगो को बुलाया जायेगा।

एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने बताया की उनकी शादी की बाते पिछले 2 साल से चल रही है, लेकिन किसी न किसी कारण वर्ष ये मुमकिन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, जब परेशानियां सुधार जाएँगी तब हम शादी कर सकते है।

कब और कहाँ होगी वरुण - नताशा की शादी ? इतने लोगों को मिलेगा शादी का न्योता ....

2020 में भी वरुण और नताशा शादी करने वाले थे मगर कोविद के चलते उनको एक साल का इंतज़ार और करना पड़ा। महामारी के चलते शादी में बस करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया जायेगा।

वरुण और नताशा की शादी अलीबाग के 5 स्टार होटल मुंबई में की जाएगी, हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है की वरुण और नताशा इस महीने की किस तरीक को शादी करेंगे।

कब और कहाँ होगी वरुण - नताशा की शादी ? इतने लोगों को मिलेगा शादी का न्योता ....

फैशन डिजाइनर नताशा दलाल और वरुण धवन पहले की सगाई कर चुके है और इस बात का खुलासा करीना कपूर खान ने अपने शो ‘ व्हाट वुमेन वांट ‘ में किया जहाँ उन्होंने नताशा को वरुण की मंगेतर कहकर बुलाया।

कुछ वक्त पहले वरुण ने अपने और नताशा दलाल के रिलेशनशिप के बारे में बताया की कैसे नताशा ने उनको 3 से 4 बार रिजेक्ट किया लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और आज वो उनके साथ है।

कब और कहाँ होगी वरुण - नताशा की शादी ? इतने लोगों को मिलेगा शादी का न्योता ....

उन्होंने बताया की जब वो 6th में थे तो नताशा उन्हें तभी से पसदं थी लेकिन वो रिलेशनशिप में ना आकर दोस्त ही बने रहे। उनकी ये दोस्ती करीब 11 या 12 तक थी और उसके बाद ये दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया।

बात की जाए वरुण के करियर की तो कुछ खास रिस्पांस उनको नहीं मिल रहा बल्कि काफी जादा डूबने के कगार पर है। इसी बीच खबर आयी है की उनकी आने वाली फिल्म ‘ इक्कीस ‘ की शूटिंग शुरू होने वाली है जहाँ वरुण धवन सेकेंड
लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक करते नज़र आएंगे।

कब और कहाँ होगी वरुण - नताशा की शादी ? इतने लोगों को मिलेगा शादी का न्योता ....

इस फिल्म को करने के लिए साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और कटरीना कैफ ने हामी भरी। फिल्म ‘ बदलापुर ‘ के डायरेक्टर श्रीराम राघवन वरुण की इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।

उनका कहना है की इस फिल्म को करने के लिए वरुण को कम से कम 6 महीने खुदको तैयार करना पड़ेगा।

Written by – Aakriti Tapraniya