बड़खल विधानसभा में विकास कार्यो की नींव को मजबूत कर रही है सीमा तिरखा

0
271

सैक्टर-46 में लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली आरएमसी सडक़ों का शुभारंभ बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा की उपस्थिति में भाजपा के मेवला मंडल अध्यक्ष हरीश खटाना की अध्यक्षता में गणमान्य नागरिकों व सेक्टर-46 आरडब्ल्यूए के लोगों द्वारा किया गया।


इस अवसर पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सभी विकास कार्य मुख्यमंत्री व सांसद के आशीर्वाद से हो रहे हैं

बड़खल विधानसभा में विकास कार्यो की नींव को मजबूत कर रही है सीमा तिरखा

और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में भी विकास कार्य ऐसे ही निरंतर चलते रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जल्द ही सेक्टर-45 की सडक़ों का भी निर्माण कार्य शुरू होगा एवं समूचे बडखल विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प होगा।


इस मौके पर भाजपा के जिला सचिव हरेंद्र भडाना, लिक्खी चपराना, सागर चपराना, विक्की चपराना, जनक सिंह, के.एल सहगल, प्रदीप चौधरी, एसएस विर्दी, दीपक कुमार वर्मा, राजसिंह बैंसला, ओ.पी कर्दम एक्सईएन नगर निगम, पुष्पा नागरा,

बड़खल विधानसभा में विकास कार्यो की नींव को मजबूत कर रही है सीमा तिरखा

नीतिका नरवाल, सुनीता रावल, मुक्ति जैन, रोजी वर्मा, सुजाता सिंह, नीता कंसल, कुसुम, नम्रता सब्बरवाल, श्रीमती गेरा, आशा शाह, कमलेश, नीलम अरोड़ा, डा. शिवानी, दुर्गेश बक्शी, आशा गर्ग, रजनी जिंसी एवं पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।