निकिता मामले एसआईटी पूरी तरह से सतर्क, आरोपी को पिता जाकिर हुसैन की हुई पेशी।

0
260

बीती 26 अक्टूबर 2020 की शाम फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर पेपर देकर कॉलेज से निकल रही थी. इसी दौरान, दो युवकों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण करने की कोशिश की. निकिता के विरोध करने पर एक आरोपी ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

केस में पुलिस ने काफी तत्परता दिखाते हुए काम किया है। चार्जशीट में पुलिस ने हत्याकांड के दिन की दस से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज अपने सबूतों में शामिल की है। 

निकिता तोमर अपहरण मामले में न्यायालय के आदेश पर बुधवार को निकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन एसआईटी के सामने जांच में सहयोग के लिए पेश हुए। अब एसआईटी 25 जनवरी को न्यायालय में स्टेटस रिपोर्ट सौंपेंगी। 2018 में हुए अपहरण मामले में न्यायालय से अनुमति के बाद दोबारा केस खोल जांच की जा रही है।

मामले की जांच एसआईटी के पास है। जांच में सहयोग न देने पर पुलिस ने निकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन, मां असमीना और चाचा जावेद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

निकिता मामले एसआईटी पूरी तरह से सतर्क, आरोपी को पिता जाकिर हुसैन की हुई पेशी।

इसके बाद जाकिर हुसैन ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। बचाव पक्ष के वकील अनीस खान ने बताया कि सोमवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार करते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

इसी दौरान एसआईटी जांच में सहयोग के आदेश भी आरोपी के पिता जाकिर हुसैन को दिए गए थे। न्यायालय के आदेश पर बुधवार को जाकिर हुसैन डीएलएफ क्राइम ब्रांच में जांच अधिकारी उप निरीक्षक रामबीर के सामने पूछताछ में सहयोग के लिए पहुंचे थे।