हाइवे बन रहे हैं सुंदर लेकिन जिला कब बनेगा मनोहर, पढ़िए यह ख़ास पेशकश

0
503

फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का टैग मिला हुआ है। स्मार्ट के नाम पर आपको यहां जगह – जगह कूड़ा कचरा दिखाई देगा। जिले में हाइवे पर सुंदरीकरण का काम शुरू हुआ है। हाइवे तो सुंदर हो जाएंगे लेकिन जिला कब मनोहर बनेगा। दरअसल, बदरपुर बार्डर से लेकर सीकरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के सुंदरीकरण और साफ-सफाई पर अब ध्यान दिया जाना शुरू हो गया है।

प्राधिकरण के लोग ना जाने अब तक कहां थे। 26 जनवरी आने वाली है इसलिए शायद यह काम हो रहा है। अधिकारियों ने राजमार्ग पर बचे हुए काम को पूरा करने के लिए क्यूब हाईवे कंपनी के अधिकारियों को ही सुंदरीकरण के लिए कहा है। इसके लिए छह टीमों का गठन कर दिया गया है।

हाइवे बन रहे हैं सुंदर लेकिन जिला कब बनेगा मनोहर, पढ़िए यह ख़ास पेशकश

हाइवे सुंदर बिल्कुल होने चाहिए लेकिन बाकी सड़कों पर भी ध्यान देना चाहिए। फिलहाल, बदरपुर बार्डर से सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। यदि आप बदरपुर की तरफ से आते हैं तो मिट्टी के अंबार हाइवे पर पड़े मिलते हैं। लेकिन अब राजमार्ग पर और इसके आसपास जमा मिट्टी को उठाया जा रहा है। वाहनों के चलने के साथ-साथ यही मिट्टी उड़ती है, जिसकी वजह से वायु प्रदूषण बढ़ता है।

हाइवे बन रहे हैं सुंदर लेकिन जिला कब बनेगा मनोहर, पढ़िए यह ख़ास पेशकश

जिले में लगातार मिट्टी से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। हाइवे किनारे काफी मिट्टी के ढेर लगे हैं, जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ है। कहीं सीवर का पानी ओवरफ्लो हो रहा है। इन सभी को दुरुस्त करने का काम भी शुरू हो गया है। सफाई कर्मचारियों की एक टीम मिट्टी व कचरे को उठा रही है। वहीं एक टीम राजमार्ग के बीचोंबीच ग्रीनबेल्ट के सुंदरीकरण पर जुट गई है।

हाइवे बन रहे हैं सुंदर लेकिन जिला कब बनेगा मनोहर, पढ़िए यह ख़ास पेशकश

हाइवे किनारे और बीच में लगे पेड़-पौधों को पानी दिया जा रहा है। हालाँकि कुछ दिनों पहले तक पानी नहीं मिलने से सूख रहे किनारे लगे पौधों की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। अब पौधों की छंटाई भी हो रही है। जहां कही लोहे ग्रिल टूटी हुई, उसे भी लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। दावा यह भी है कि जहां भी राजमार्ग की सर्विस रोड की हालत खराब है, उसे दुरुस्त किया जाएगा।