तीन कंपनियों द्वारा दी गई प्रेजेंटेशन से स्मार्ट सिटी में खत्म होगी पानी की टेंशन, चैन की सांस लेना निगम

0
204

पानी की बर्बादी रोकने और उसे सुगमता से आमजन तक पहुंचाने की मुहिम के बारे में जानकारी देने के लिए तीन कंपनियों द्वारा बुधवार को सेक्टर 20 स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड ऑफिस में प्रजेंटेशन दिया गया।


जिसमें तीनों एजेंसियों ने पानी के रूप से बंटवारे और पाइप लाइनों की मॉनिटरिंग के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर यशपाल गर्ग और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ डॉ गरिमा मित्तल मौजूद रही।

तीन कंपनियों द्वारा दी गई प्रेजेंटेशन से स्मार्ट सिटी में खत्म होगी पानी की टेंशन, चैन की सांस लेना निगम

उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम पानी की सप्लाई को बेहतर और सुगम बनाने के प्रयास में कार्यरत हैं। जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में हर वर्ष गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत और नगर निगम में मटकी फोड़ का कार्यक्रम शुरू हो जाता है।

आपको बता दें शहर में 20 लाख आबादी को हर रोज 260 एमएलडी पानी की जरूरत होती है। परंतु यहां निगम अपने ट्यूबलो के माध्यम से और रेनीवेल द्वारा केवल 230 एमएलडी शहर में उपलब्ध करा पाने में सक्षम हो पाता है। जबकि यह पानी भी सभी इलाकों में समान रूप से पहुंचने में नाकामयाब होता है।

तीन कंपनियों द्वारा दी गई प्रेजेंटेशन से स्मार्ट सिटी में खत्म होगी पानी की टेंशन, चैन की सांस लेना निगम

बुधवार को जहां तीनों कंपनियों को बुलवाकर उनकी प्रजेंटेशन देखी गई, कि किस तरह वह स्काडा के जरिए शहर को पानी में पहुंचा सकेंगे।

तीन कंपनियों द्वारा दी गई प्रेजेंटेशन से स्मार्ट सिटी में खत्म होगी पानी की टेंशन, चैन की सांस लेना निगम

इस मौके पर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि कंपनियां फ्लो मीटर लगाएंगे ताकि पता चल सके कि कितनी मात्रा में पानी निकला है और कितना पानी कहां कहां पहुंचा है। उन्होंने बताया इसकी मॉनिटरिंग की कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जाएगी।