चोर से तेज़ पुलिस, चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोचा, भेजा जेल।

0
209

क्राईम ब्रांच 48 प्रभारी उप-निरीक्षक राकेश सिंह की टीम ने दिनांक 12 जनवरी 2021 को गुप्त सुत्रो कि सूचना पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है|आरोपियो कि पहचान मिजाज और नदीम निवासी गांव जैमत थाना पुन्हाना, जिला नूंह के रुप में हुई है।

दोनों आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल व कट्टा सहित अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया था| आरोपी फरीदाबाद में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे| इससे पहले कि वह किसी वारदात को अंजाम देते, क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने इन्हें काबू कर लिया|

पूछताछ में उपरोक्त आरोपियो ने बताया कि 20-22 दिन पहले एक मोटरसाईकिल दिल्ली के गोविन्द पुरी इलाके से चोरी की थी।

चोर से तेज़ पुलिस, चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोचा, भेजा जेल।

क्राईम ब्रांच की टीम ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि आरोपी मिजाज देशी कट्टे से किसी घटना को अंजाम देने वाला है। जिस सुचना पर उपरोक्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में 5 मुकदमे दर्ज हैं|

क्राईम ब्रांच 48 प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी नदीम चोरीशुदा मोटरसाईकिल को बेचने कि फिराक में था। आरोपी के खिलाफ मेवात के थाना पुन्हाना में अवैध हथियार, चोरी व स्नेचिंग के 2 व थाना बिच्चोर में चोरी की धारा के तहत 1 मुकदमा दर्ज है|

आरोपियों के कब्जे से 1 देशी कट्टा, 1 जिन्दा रौंद, 2 मोटरसाईकिल, 1 ऑटो व 1 मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है| आज आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है|