दिन प्रतिदिन बढ़ती के चलते पांच नंबर स्थित बाल सुधार गृह में रोटरी क्लब ऑफ ग्रेस के द्वारा 50 रजाई वितरित की। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक हरियाणा प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला व सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश राजेश गर्ग, न्यायाधीश मंगलेश कुमार , सीजीएम जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए असिस्टेंट गवर्नर अमरजीत लांबा ने पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
गंगा शंकर मिश्र ने बताया कि इस कड़कती हुई सर्दी में रजाई देकर गर्माहट का अहसास रोटरी क्लब ऑफ ग्रेस, जय सेवा फाउंडेशन के द्वारा किया गया है। बाल सुधार गृह में बच्चों को बताया कि आपने अपने जीवन में यहां से निकलने के उपरांत बहुत अच्छे कार्य करने हैं। जिससे हम सुनहरे भारत का भविष्य लिख सकें। हमें एक समाज का जिम्मेदार नागरिक बनना है। जिसे समाज के विकास में अपना सहयोग अवश्य दे सकें।
जिला सत्र एवं न्यायधीश दीपक गुप्ता ने समाजिक संस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि सामाजिक संस्थाएं समाज में उत्थान के लिए बहुत ही पुनीत कार्य कर रही हैं। आज यहां पर संस्था के द्वारा 50 रजाइयां देकर बहुत ही नेक कार्य किया गया है। कार्यक्रम प्रोजेक्ट अरुण बजाज के द्वारा पहुंचे हुए अतिथियों का दुपट्टे से सम्मान किया गया।
ग्रेस के अध्यक्ष हरीश मित्तल के द्वारा आश्वासन दिलाया गया कि यदि भविष्य में भी किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ती है तो रोटरी क्लब सदैव तत्पर रहेगी और उस आवश्यकताओं को परिपूर्ण करेगी।
कार्यक्रम के संयोजक विमल खंडेलवाल के द्वारा बताया गया कि सुप्रिडेंट दिनेश यादव ने उनको बताया कि बाल सुधार में सर्दी के चलते रजाइयां नहीं है। इसी के चलते उनके कार्य को पूर्ण किया गया। इसके अलावा भविष्य में भी बाल सुधार गृह में किसी प्रकार की चीज की आवश्यकता पड़ेगी तो हम विश्वास दिलाते हैं उपलब्ध करवाने के लिए हम अथक प्रयास करेंगे।
जय सेवा फाउंडेशन के प्रेसिडेंट सचिन मंडोतिया ने बताया कि जय सेवा फाउंडेशन सेवा के प्रकल्पओं को जोरों शोरों से समाज हित के लिए कर रही है। यह सब आगे भी निरंतर सुचारु रुप से चालू रहेंगे।
कार्यक्रम में ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा, मनोज अग्रवाल, पूर्व रोटरी प्रधान सुनील गर्ग, अनूप यादव, प्रमोद शमा, ताराचंद, देवेंद्र सिंह उपस्थित थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…